Search
Close this search box.

स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है मोठ की चाट! जानिए इसकी हेल्दी रेसिपी

Share:

Sprouted Moth Chaat – Foodie Trail

वज़न घटाने के लिए आपको अपने स्वाद से समझौता करने की ज़रूरत नहीं है। इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं टेस्टी मोठ चाट की रेसिपी, जो स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

wazan ghtaane ke liye mith ki chat ki recipe

जब भी वज़न घटाने की बात आती है, तो सबसे मुश्किल है एक डाइट प्लैन (Diet Plan) फॉलो करना। बस हमेशा अपनी खाने की क्रेविंग्स (Cravings) को कम करना, और हर समय कैलोरी काउंट के बारे में सोचते रहना। यह सब सुनने में ही कितना मुश्किल लगता है न? लेकिन यह सब सच नहीं है!

Moth Dal (Matki) / Moth Beans Shudh की ओर से पूरा / तुर्की ग्राम, भूरा :  Amazon.in: ग्रॉसरी और गॉर्मेट फ़ूड्स

वेट लॉस जर्नी में आपको अपने टेस्ट से समझौता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, बल्कि आपको सही आहार चुनने की ज़रूरत है। ऐसे में हम आपके लिए लाएं एक हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट ऑप्शन – मोठ चाट रेसिपी। ये स्वाद से भरपूर है और फायदेमंद भी।

मोठ प्रोटीन, विटामिन और खनिजों का एक समृद्ध स्रोत है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इसलिए यह आपके वेट लॉस रूटीन में शामिल होने के लिए परफेक्ट है। तो चलिये देर किस बात की फटाफट जान लेते हैं, मोठ की चाट की रेसिपी (Sprouted Moth Chaat Recipe)।

 

Sprouts chat protein se bharpur hota hai

मोठ की चाट बनाने के लिए आपको चाहिए

मोठ दाल – 1/2 कप (100 ग्राम)
नमक – 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
काला नमक – 3/4 छोटा चम्मच
चाट मसाला – 3/4 छोटा चम्मच
हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
भुना जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
टमाटर – 1 कटा हुआ
उबले आलू – 1 मध्यम आकार का
हरी चटनी – 2 चम्मच
नींबू – 1/2 मध्यम आकार का
हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच

Sprout Salad Recipe (Mung Bean Sprout Salad) - Fun FOOD Frolic

जानिए मोठ चाट की रेसिपी

मोठ को धोकर 2 बार छान लें और दाल को भिगो दें। पानी मोठ की मात्रा से दुगना होना चाहिए क्योंकि दाल फूलकर इसे सोख लेगी। दाल को ढककर 10-12 घंटे के लिए अलग रख दें। फिर दाल को छान लें ताकि पानी निकल जाए।

इसे अंकुरित करने के लिए इसे गीले तौलिये में लपेट कर छलनी में रख लें। एक प्लेट लें, उसके ऊपर एक छोटी कटोरी रखें और छलनी को प्याले के ऊपर रख दें।

मोठ को अंकुरित होने के लिए 10-12 घंटे के लिए छोड़ दें। 12 घंटे के भीतर यह अंकुरित हो जाती है।

अब खाना पकाने के बर्तन में 1 कप पानी डालें। पानी में ½ छोटी चम्मच नमक, छोटी चम्मच हल्दी पाउडर डालकर उबाल लें। उबलते पानी में अंकुरित मोठ डालें और मध्यम आंच पर 5 मिनट तक उबालें।

5 मिनट के बाद, गैस बंद कर दीजिए और दाल को छान लीजिए। ध्यान रहे इसे ज़्यादा नहीं उबालना है।

उबले हुए मोठ को एक कटोरी में निकाल लीजिए। चाट बनाने के लिए काला नमक, चाट मसाला, मिर्च, भुना जीरा पाउडर, टमाटर और आलू डालें। इसमें ऊपर से हरे धनिये की चटनी और नीबू का रस भी डालें। इन सभी समग्रियों को अच्छी तरह मिला लें।

आप चाट में जैतून का तेल भी डाल सकती हैं। आपकी स्वाद और सेहत से भरपूर मोठ की चाट परोसने के लिए तैयार है, इसका आनंद लें।

 

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news