जापान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कनाडा को विदेश नीति में बदलाव करते हुए मध्य शक्ति वाले देशों का रवैया छोड़ देना चाहिए। उसे हिंद-प्रशांत कूटनीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत पर अनर्गल व निराधार आरोप लगाए जाने के बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों से ओटावा की विदेश नीति में बदलाव की सलाह आने लगी है।
जापान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कनाडा को विदेश नीति में बदलाव करते हुए मध्य शक्ति वाले देशों का रवैया छोड़ देना चाहिए। उसे हिंद-प्रशांत कूटनीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार के एक प्रकरण के कारण कनाडा के चीन के साथ रिश्ते पहले ही खराब हो चुके हैं। रूस के साथ भी कनाडा के संबंध बेहतर नहीं हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध में कनाडा खुलेआम कीव का समर्थन कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओटावा ने अनजाने में खुद को उस स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां सबसे रिश्ते खराब हुए हैं।