NEET PG Counselling 2023: MCC ने नीट पीजी कट-ऑफ 2023 को शून्य तक कम कर दिया है। राउंड 3 के लिए नए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। पूरा शेड्यूल देखने के लिए खबर को पढ़ें।
NEET PG Counselling 2023: नीट पीजी राउंड 3 के लिए नए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी कट-ऑफ 2023 को शून्य तक कम करने के बाद पंजीकरण और विकल्प भरने की विंडो को फिर से खोलने का फैसला किया। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अब एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर आवेदन करने के पात्र होंगे।
आज 5 बजे तक करें ये काम
एमसीसी ने उन उम्मीदवारों को भी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग के लिए अनुमति दी है जो अपनी राष्ट्रीयता को भारतीय से एनआरआई में बदलना चाहते हैं। ऐसे आवेदकों को सभी आवश्यक दस्तावेज आज शाम 5 बजे तक ई-मेल – nri.adgmemcc1@gmail.com पर भेजने होंगे। नोटिस में यह भी कहा गया है की निर्धारित समय से पहले/बाद में प्राप्त मेल पर विचार नहीं किया जाएगा।
एमसीसी ने स्पष्ट किया कि जो अभ्यर्थी पहले ही राउंड-3 में पात्र हो चुके हैं और एनआरआई में परिवर्तित हो चुके हैं, उन्हें दोबारा अपने दस्तावेज भेजने की जरूरत नहीं है।
20 अक्तूबर है काउंसलिंग की अंतिम तिथि
संशोधित नीट पीजी राउंड 3 शेड्यूल के साथ, एमसीसी ने कहा कि नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर होगी। पीजी मेडिकल छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 पहले ही 5 सितंबर से शुरू हो चुका है।
छुट्टियों को मानें कार्यदिवस
एमसीसी ने सभी भाग लेने वाले संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे सभी शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को कार्य दिवस के रूप में मानें।
एनईईटी पीजी राउंड 3 पंजीकरण लिंक
राउंड 3 के लिए नीट पीजी पंजीकरण लिंक एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर होस्ट किया जाएगा। पंजीकरण शुरू होने पर समिति उम्मीदवारों को सूचित करेगी। मेडिकल उम्मीदवारों को अपना नीट पीजी रोल नंबर दर्ज करना होगा और पासवर्ड जनरेट करना होगा। उन्हें अपनी पसंद के क्रम में कॉलेजों और पाठ्यक्रम का फॉर्म और विकल्प भरने के लिए पंजीकरण विंडो के माध्यम से फिर से लॉगिन करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
नए पंजीकरण 22 सितंबर से 25 सितंबर दोपहर 12 बजे तक किए जा सकेंगे। च्वॉइस फिलिंग आज दोपहर 3 बजे से 25 सितंबर 11.59 pm तक उपलब्ध रहेगी। सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 26 से 27 सितंबर के बीच होगी और परिणाम 28 सितंबर को जारी होगा। अलॉट हुए संस्थान में 29 सितंबर से 6 अक्तूबर शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।