फेसबुक पर पीएम मोदी के 48 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 78 लाख से ज्यादा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाटसएप चैनल के लॉन्च होते ही एक दिन में प्रशंसकों की संख्या दस लाख पार हो गई। पीएम मोदी मंगलवार को व्हाट्सएप चैनल से जुड़े थे। 91 लाख से अधिक प्रशंसकों के साथ पीएम मोदी एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। फेसबुक पर पीएम मोदी के 48 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 78 लाख से ज्यादा है।
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन दुर्घटनाओं में किसी की मौत या घायल होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 गुना बढ़ा दिया है। अनुग्रह राहत को आखिरी बार 2012 और 2013 में संशोधित किया गया था। 18 सितंबर के एक परिपत्र के अनुसार, अब ट्रेन दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं में शामिल मृत और घायल यात्रियों के आश्रितों को भुगतान की जाने वाली अनुग्रह राहत की राशि को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। आदेश 18 सितंबर से लागू होगा।
परिपत्र के मुताबिक, ट्रेन व मानवयुक्त फाटकों पर हादसों में मरने वालों के रिश्तेदारों को अब 5 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं साधारण चोट वाले यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे। इससे पहले यह राशि क्रमश: 50,000, 25,000 और 5,000 रुपये थी। इसी तरह आतंकी हमला, हिंसक हमला और ट्रेन में डकैती जैसे अप्रिय घटना में मृत के परिजनों को 1.50 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को 50,000 रुपये और साधारण रूप से घायल को 5,000 रुपये मिलेंगे। ट्रेन दुर्घटनाओं के मामले में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 30 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रखने पर अतिरिक्त अनुग्रह राहत के रूप में हर 10 दिन की अवधि के अंत या छुट्टी की तारीख, जो भी पहले हो, 3,000 रुपये प्रति दिन जारी किए जाएंगे।
बच्चों को मतदान और चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक अनूठी पहल की है। आयोग ने बुधवार को चाचा चौधरी, साबू, राका, धमाका सिंह और बिल्लू सहित कॉमिक पात्रों के माध्यम से बच्चों में चुनाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए दो कॉमिक पुस्तकें जारी की हैं।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर ईसीआई ने एक पोस्ट में कहा, प्राण कॉमिक्स से प्रकाशित कॉमिक बुक, ‘चाचा चौधरी और चुनावी दंगल’ का आयोग की ओर से विमोचन किया गया। आयोग ने यह भी कहा कि 30,000 प्रतियां मुफ्त में वितरित की जाएंगी और बच्चे उन्हें डिजिटल रूप से भी देख सकते हैं। कॉमिक पुस्तकों में एक्शन और रोमांच के साथ-साथ वोट करने का सामाजिक संदेश है। इसमें मतदाता जागरुकता पर विभिन्न विषयों को शामिल करने वाली दस शृंखलाबद्ध कहानियां और एक प्रश्नोत्तरी शामिल है। नई मतदाता पंजीकरण कहानी में चाचा चौधरी बिल्लू को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया का मार्गदर्शन करते हैं, जिसने हाल ही में मतदान की उम्र हासिल की है। इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं।
डाटा सुरक्षा मानदंडों का पालन करने को दिया जा सकता है एक साल का समय: चंद्रशेखर
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि डिजिटल निजी डाटा सुरक्षा अधिनियम, 2023 के मानदंडों का पालन करने के लिए कंपनियों को एक साल का समय दिया जा सकता है। उद्योग जगत के साथ परामर्श के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि सहमति प्रबंधन समेत आठ नियमों के लिए डाटा सुरक्षा बोर्ड और दिशानिर्देश एक महीने के भीतर तैयार कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग आयु सीमा के लिए कुछ और समय के साथ ही विभिन्न तरह के डाटा परिवर्तन के लिए अलग-अलग समयसीमा चाहता है। हम उम्मीद करते हैं कि आयु सीमा को छोड़कर अधिकांश नियमों में परिवर्तन अब से 12 महीनों में हो जाएगा। परामर्श सत्र में मेटा, लेनोवो, डेल, नेटफ्लिक्स समेत अन्य विभिन्न कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 125 लोग शामिल हुए।
अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी करा सकते हैं सीएलएटी : एनटीए
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को हाईकोर्ट को बताया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) अंग्रेजी के अलावा अन्य स्थानीय भाषाओं में भी आयोजित करा सकते हैं। वर्तमान में एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में देश भर के 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में आयोजित होती है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने भी इसे स्थानीय भाषाओं में आयोजित कराने की बात की है।
एनटीए ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया कि वह एनईईटी-यूजी, जेईई जैसे अन्य परीक्षाएं कई भाषाओं में आयोजित कर रहा है। इस आधार पर वह सीएलएटी के प्रश्न पत्रों का अन्य भारतीय भाषाओं, जैसे असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू, तेलुगु में अनुवाद कर सकता है।
बंगाल में टीएमसी पंचायत प्रधान की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में मोटरसाइकिल पर आए बंदूकधारियों ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद राही जब पांजीपारा पंचायत कार्यालय से बाहर निकले तो एनएच-31 पर हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। राही की सिलीगुड़ी के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपसी विवाद के चलते प्रधान की हत्या की आशंका है।
पीएम मोदी 23 को करेंगे अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘ अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023’ का विज्ञान भवन में उद्घाटन करेंगे। बीसीआई के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने कहा, शनिवार को उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि होंगेे।
छात्र की आत्महत्या पर विरोध के बाद एनआईटी सिलचर के डीन को हटाया
एनआईटी-सिलचर के डीन (शैक्षणिक) बीके रॉय को अस्थायी रूप से उनके पद से हटा दिया गया। रॉय के खिलाफ संस्थान के छात्रों ने तीसरे वर्ष के एक छात्र के आत्महत्या करने पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। एनआईटी रजिस्ट्रार केएल बैष्णब ने बुधवार को बताया कि रॉय की जगह डॉ. ललित कुमार सैकिया को नियुक्त किया गया है। उन्होंने छात्रों से विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील की।
केरल से बंगाल लौटे व्यक्ति में दिखे निपाह वायरस के लक्षण
केरल से लौटे एक व्यक्ति को निपाह वायरस संक्रमण के लक्षणों के बाद कोलकाता स्थित बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बर्धवान जिले का रहने वाला व्यक्ति केरल में प्रवासी श्रमिक है। हाल ही में यहां लौटने के बाद उसे तेज बुखार, मतली और संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मणिपुर में राज्यव्यापी बंद के दूसरे दिन जनजीवन प्रभावित
मणिपुर में 48 घंटे के राज्यव्यापी बंद के दूसरे दिन बुधवार को इंफाल घाटी के जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि मैतेई महिलाओं के संगठन मीरा पैबिस और पांच स्थानीय क्लबों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार पांच ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था। इस दौरान लगातार दूसरे दिन शैक्षणिक संस्थान, बाजार, बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
भारत और ताइवान सेमीकंडक्टर पर मिलकर करेंगे काम
भारत और ताइवान अब सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। भारत और ताइवान के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सेमीकंडक्टर के अलावा कौशल विकास, स्टूडेंट एक्सचेंज, रिसर्च पर भी काम होगा। इसमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ताइवान की मदद करेगा। ताइवान के उच्च शिक्षण संस्थानों में सेमीकंडक्टर क्षेत्र पर खास तौर पर मिलकर काम होगा।
अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी करा सकते हैं सीएलएटी : एनटीए
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को हाईकोर्ट को बताया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) अंग्रेजी के अलावा अन्य स्थानीय भाषाओं में भी आयोजित करा सकते हैं। वर्तमान में एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में देश भर के 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में आयोजित होती है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने भी इसे स्थानीय भाषाओं में आयोजित कराने की बात की है। एनटीए ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया कि वह एनईईटी-यूजी, जेईई जैसे अन्य परीक्षाएं कई भाषाओं में आयोजित कर रहा है। इस आधार पर वह सीएलएटी के प्रश्न पत्रों का अन्य भारतीय भाषाओं, जैसे असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू, तेलुगु में अनुवाद कर सकता है।
भाजयुमो नेता ने आदिवासी बुजुर्ग को चप्पल से पीटा, केस
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भाजयुमो नेता के एक आदिवासी बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले में भाजपा ने आरोपी को मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान जितेंद्र कुशवाहा और गणेश दीक्षित के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जमुड़ी गांव के रहने वाले बरनू सिंह गोंड (57) अपने एक परिचित भोमा सिंह (60) के साथ बाइक में सवार होकर अनूपपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अनूपपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन से उनकी टक्कर हो गई। जिस वाहन से उनका एक्सीडेंट हुआ वह भाजयुमो नेता का था।
पूर्व एयर चीफ मार्शल राहा असम विवि के कुलाधिपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल अरूप राहा (69) को असम विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया है। अधिसूचना के अनुसार राहा की नियुक्ति 15 सितंबर से प्रभावी होगी। उनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा। राहा प्रख्यात गीतकार व फिल्मकार गुलजार की जगह लेंगे।
नगालैंड: अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, आठ लोगों की मौत
नगालैंड के त्सेमिन्यु जिले में बुधवार को एक मालवाहक वाहन की चपेट में आने से कार अिनयंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत गई है। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इन्होंने हाल में नागालैंड कर्मचारी चयन बोर्ड (एनएसएसबी) की परीक्षा पास की थी। तीनों महिलाओं को ग्रेड-3 कर्मियों के रूप में सरकारी सेवा में शामिल होने के लिए नियुक्ति पत्र भी मिला था।