Search
Close this search box.

बारिश के कारण फिर खेल रुका, 177 रन का पीछा करते हुए मलयेशिया का स्कोर 1/0

Share:

India vs Malaysia Asian Games 2023 Live Score Updates: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम हांगझोऊ एशियाई खेलों में अपने अभियान का आगाज करने उतरी है। शीर्ष वरीयता होने की वजह से भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिला है। उसका सामना मलयेशिया से है। भारत को यहां से तीनों मुकाबले नॉकआउट के खेलने हैं। हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है और उनकी गैरमौजूदगी में इस टी20 मैच में स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं। मलयेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए हैं। बारिश के कारण मैच 15 ओवर का हो चुका है। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मलयेशिया के सामने 177 रन का लक्ष्य है।

 बारिश के कारण फिर खेल रुका

177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मलयेशिया की पारी शुरू हो चुकी है। हालांकि, सिर्फ दो गेंद होने के बाद ही बारिश आ गई और फिर से खेल रुक गया है। मलयेशिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन है।

 भारत ने 173 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया मलयेशिया के खिलाफ दो विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं। बारिश की वजह से यह मैच 15 ओवर का हो चुका है। ऐसे में टीम इंडिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 67 रन शेफाली वर्मा ने बनाए। उनके अलावा जेमिमा ने नाबाद 47 और कप्तान मंधाना ने 27 रन का योगदान दिया। ऋचा घोष ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात गेंद में नाबाद 21 रन बनाए। मलयेशिया के लिए सात खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन सिर्फ इस्माइल और इल्सा को एक-एक विकेट मिला।

 शेफाली अर्धशतक लगाकर आउट

143 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा है। शेफाली वर्मा 39 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। अब जेमिमा के साथ ऋचा घोष क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/2 है।

 शेफाली वर्मा का अर्धशतक

शेफाली वर्मा का अर्धशतक पूरा हो चुका है। उन्होंने 32 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद 126/1 है।

 भारत का स्कोर 100 रन के पार

भारत का स्कोर एक विकेट पर 100 रन के पार जा चुका है। जेमिमा और शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों तेजी से रन बना रही हैं और टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचा चुकी हैं। अब भारत की कोशिश विशाल स्कोर बनाने की होगी।

 भारत का स्कोर 70 रन के पार

एक विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 70 रन के पार हो चुका है। शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज क्रीज पर हैं।

 अब 15 ओवर का होगा मैच

हांगझोऊ में बारिश रुक गई है और जल्द ही खेल शुरू होगा। ओवरों की संख्या में कटौती हुई है और अब यह मैच 15-15 ओवर का होगा।

 भारत को पहला झटका, बारिश के कारण रुका खेल

भारत को 57 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान स्मृति मंधाना 16 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए। उन्हें माहिरा ने हाशिम के हाथों कैच कराया। छठे ओवर में यह विकेट गिरा। इसी ओवर में बारिश के कारण खेल को रोका गया है। बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने 5.4 ओवर में एक विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। फिलहाल, शेफाली वर्मा 17 गेंदों में 24 रन और जेमिमा रोड्रिग्स एक रन बनाकर नाबाद हैं। यह क्वार्टर फाइनल मैच है। शीर्ष वरीय होने के कारण भारत को सीधे नॉकआउट मैचों में प्रवेश मिला था। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। इस वजह से वह नहीं खेल रही हैं। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तभी हरमन को खेलने का मौका मिलेगा।

 भारत की तूफानी शुरुआत

कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने शुरुआती चार ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन जोड़ लिए हैं। मंधाना 12 गेंदों में 18 रन और शेफाली 12 गेंदों में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।

 दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, कनिका आहूजा, अमनजोत कौर।

मलयेशिया: आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना नजवा, वान नूर जुलाइका, नूर एरियाना नात्स्या, एश्या एलीसा, नूर दानिया सियुहादा, निक नूर एटिएला।

मलयेशिया ने जीत टॉस
एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबला में मलयेशिया ने भारत के खिलाफ टॉस लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

 बारिश के कारण फिर खेल रुका, 177 रन का पीछा करते हुए मलयेशिया का स्कोर 1/0

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम हांगझोऊ एशियाई खेलों में अपने अभियान का आगाज करने उतरी है। शीर्ष वरीयता होने की वजह से भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिला है। उसका सामना मलयेशिया से है। भारत को यहां से तीनों मुकाबले नॉकआउट के खेलने हैं। हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है और उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं।

चीन की फिर नापाक हरकत, एशियाड में जाने से रोके गए अरुणाचल के खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

इससे पहले भी 26 जुलाई को विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिए इन्हीं तीनों खिलाडिय़ों को चीन ने नत्थी वीजा जारी कर दिया था। इसके विरोध में भारत सरकार ने पूरी वूशु टीम को एयरपोर्ट से वापस बुला लिया था।

Asian Games 2023: China  nefarious act again, Arunachal Pradesh players stopped from going to Asian Games
चीन की एक और नापाक हरकत सामने आई है। उसने हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए अरुणाचल प्रदेश के तीन वूशु खिलाड़ियों को अंतिम क्षणों में वीजा नहीं दिया। भारतीय वूशु टीम बुधवार की रात नई दिल्ली से हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई, लेकिन तीनों अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी तेगा ओनिलु, लामगु मेपुंग और वांगसू न्येमान टीम के साथ नहीं जा पाए। बाकी टीम हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई। खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) बुधवार को इन खिलाड़ियों के वीजा के प्रयास में लगे रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। एक खिलाड़ी को एयरपोर्ट से ही वापस लौटना पड़ा।

इन्हीं को पहले भी जारी किया था नत्थी वीजा
इससे पहले भी 26 जुलाई को विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिए इन्हीं तीनों खिलाडिय़ों को चीन ने नत्थी वीजा जारी कर दिया था। इसके विरोध में भारत सरकार ने पूरी वूशु टीम को एयरपोर्ट से वापस बुला लिया था। सूत्र बताते हैं कि खेल मंत्रालय, आईओए ने इन तीनों खिलाडिय़ों को वीजा जारी करने के लिए आयोजन समिति से बात की तो उनसे कहा गया कि इन खिलाडिय़ों को नत्थी वीजा जारी होगी। इसके लिए खेल मंत्रालय तैयार नहीं था।
वांग्सू को एयरपोर्ट पर बताया हांगकांग तक है वीजा
वांग्सू न्येमान को तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। उनके पास एशियाई खेलों की आयोजन समिति से जारी एक्रिडिटेशन (मान्यता कार्ड) भी था। खिलाडिय़ों को एक्रिडिटेशन पर ही वीजा जारी किया गया है। वांगसू को एयरपोर्ट पर एयरलाइंस ने बताया कि वह केवल हांगकांग तक जा सकती हैं। उससे आगे का उनका वीजा नहीं है।
दो खिलाड़ियों का नहीं खुला ई मान्यता कार्ड
तेगा और मेपुंग के अलावा सूरज को एशियाई खेलों की आयोजन समिति ने ई एक्रिडिटेशन जारी किया था। जब इन खिलाड़ियों ने अपना एक्रिडिटेशन कंप्यूटर से निकालना चाहा तो सूरज का तो कार्ड आ गया, लेकिन तेगा और मेपुंग के कार्ड नहीं आए। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों को कार्ड दिलाने के लिए भरसक प्रयास किए गए। तेगा, मेपुंग और वांग्सू के कोच प्रेमचंद्र ने अमर उजाला को बताया कि वीजा नहीं होने के चलते तीनों खिलाड़ी बुधवार को हांगझोऊ नहीं जा पाए हैं, लेकिन मंत्रालय और आईओए उन्हें बृहस्पतिवार को भेजने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news