Search
Close this search box.

रिपब्लिकन पार्टी ने की महाभियोग चलाने की तैयारी, राष्ट्रपति बाइडन ने उड़ाया मजाक

Share:

राष्ट्रपति बाइडन ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उन्होंने कभी भी हंटर बाइडन के व्यापार साझेदारों के साथ व्यापार को लेकर बात नहीं की।

usa president joe biden make fun impeachment probe of republicans kevin maccarthy

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने की आशंकाओं का मजाक उड़ाया। दरअसल अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने बीते हफ्ते जो बाइडन के खिलाफ जांच शुरू की थी, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि रिपब्लिकन पार्टी जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग ला सकती है। जब इसे लेकर जो बाइडन से सवाल किया गया तो उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी पर तंज कसा। बाइडन ने कहा कि ‘उन्हें किस्मत का साथ मिले।’

जो बाइडन पर लगे हैं ये आरोप
बता दें कि केविन मैक्कार्थी ने आरोप लगाया है कि रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ कई गंभीर और विश्वसनीय आरोपों का खुलासा किया है। जिसकी जांच चल रही है। आरोप जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के बेटे के विदेशी व्यापार को लेकर लगे हैं। हालांकि अभी तक जांच का दायरा साफ नहीं है। वहीं राष्ट्रपति बाइडन ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उन्होंने कभी भी हंटर बाइडन के व्यापार साझेदारों के साथ व्यापार को लेकर बात नहीं की। बीते हफ्ते जब बाइडन से इस बारे में सवाल किया गया था तब बाइडन ने कहा था कि कट्टरपंथी रिपब्लिन पार्टी के नेता उनके खिलाफ महाभियोग चलाना चाहते हैं और सरकार को बंद करना चाहते हैं।

जो बाइडन को महाभियोग से हटाना मुश्किल
हालांकि जो बाइडन को महाभियोग से हटाना मुश्किल लग रहा है। अमेरिका में महाभियोग से राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए पूरे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का वोट करना जरूरी है। इसके बाद सीनेट में इस पर बहस होगी और यहां वोटिंग के बाद तय होगा कि राष्ट्रपति के खिलाफ लगे आरोप सही हैं या नहीं। उसके बाद ही राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दो बार महाभियोग लाया गया था। हालांकि दोनों ही बार वह विफल रहा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news