नवाज शरीफ नवंबर 2019 में लंदन गए थे, जब लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए चार हफ्ते के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। हालांकि नवाज शरीफ उसके बाद बीते चार सालों में कभी पाकिस्तान नहीं लौटे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जल्द ही पाकिस्तान लौटने वाले हैं। इसे लेकर नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के नेता काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि नवाज शरीफ आकर देश में सबकुछ ठीक कर देंगे। इससे पहले मंगलवार को नवाज शरीफ की पार्टी ने एलान किया कि नवाज शरीफ 21 अक्तूबर को पाकिस्तान लौटेंगे।
‘नवाज शरीफ ही देश को राहत दे सकते हैं’
नवाज शरीफ बीते चार साल से लंदन में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं। नवाज शरीफ की वापसी की तैयारी शुरू हो गई है और नवाज के भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ भी इन दिनों लंदन में ही मौजूद हैं। नवाज की वापसी को लेकर उनकी पार्टी के नेताओं में खासा उत्साह है। पीएमएल-एन नेता अहसन इकबाल का कहना है कि ऐसे समय जब देश का राजनीतिक रूप से ध्रुवीकरण हो गया है, ऐसे में नवाज शरीफ देश में शांति-सद्भाव लेकर आएंगे। देश को अब राहत देने की जरूरत है और नवाज शरीफ जैसा नेता ही ये काम कर सकता है। नवाज शरीफ सभी राजनीतिक पार्टियों को साथ लेकर सद्भाव से काम करने की क्षमता रखते हैं।
राजनीतिक रूप से अयोग्य ठहराए जाने के चुनौती देंगे नवाज शरीफ
नवाज शरीफ नवंबर 2019 में लंदन गए थे, जब लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए चार हफ्ते के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। हालांकि नवाज शरीफ उसके बाद बीते चार सालों में कभी पाकिस्तान नहीं लौटे। जब उनकी पार्टी इमरान खान को हटाकर सत्ता पर काबिज हुई तो उस वक्त चर्चा थी कि नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ चर्चाएं ही रहीं और शरीफ पाकिस्तान नहीं लौटे। पीएमएल-एन नेता ख्वाजा आसिफ ने कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटकर उन्हें राजनीतिक रूप से अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को चुनौती देंगे।
नवाज शरीफ को साल 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया था। इन मामलों में नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद नवाज शरीफ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आधार पर विदेश जाने की अनुमति दी गई थी। इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया था।