Search
Close this search box.

एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने किया जोरहाट वायु सेना स्टेशन का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा

Share:

गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि एओसी-इन-सी को बेस की परिचालन तैयारियों की स्थिति के साथ-साथ अन्य संबंधित चल रहे बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

एयर मार्शल एसपी धारकर एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी वायु कमान ने शुक्रवार को असम के प्रमुख परिवहन एयरबेस वायु सेना स्टेशन जोरहाट का दौरा किया। यहां पहुंचने पर उनकी अगवानी एयर कमोडोर भुवन माथुर, एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन जोरहाट और एयर कमोडोर सुनील अग्रवाल, एयर ऑफिसर कमांडिंग, 5 वायु सेना अस्पताल ने किया। इस दौरान धारकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया।गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि एओसी-इन-सी को बेस की परिचालन तैयारियों की स्थिति के साथ-साथ अन्य संबंधित चल रहे बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। अपनी यात्रा के दौरान एयर मार्शल ने 5 वायु सेना अस्पताल में नए आईसीयू और ओटी केंद्र का भी उद्घाटन किया। अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संरचनाओं का निरीक्षण किया। स्टेशन कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए, उन्होंने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के प्रति उनके परिश्रम और समर्पण की सराहना की। एयर मार्शल ने सभी कर्मियों को राष्ट्र की सेवा में सभी कार्य करने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से चुस्त रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news