Search
Close this search box.

US Open: जोकोविच 47वीं बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में, भारत के बोपन्ना-एबडन भी अंतिम चार में पहुंचे

Share:

36 वर्षीय जोकोविच ने रोजर फेडरर को ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने के मामले में पीछे छोड़ दिया। फ्रिट्ज उन्हें कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। वहीं शेल्टन और टियाफो के बीच हुआ क्वार्टर फाइनल ऐतिहासिक रहा।
US Open: Djokovic in Grand Slam semi-finals for the 47th time, India’s Bopanna-Ebdon also reach the last four


सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 13वीं बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यह ग्रैंड स्लैम के इतिहास में 47वां मौका है जब इस दिग्गज खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने मंगलवार की रात क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी नौवीं वरीय टेलर फ्रिट्ज को 6-1, 6-4, 6-4 से पराजित किया। दूसरी वरीय जोकोविच का सेमीफाइनल में एक अन्य अमेरिकी बेन शेल्टन से सामना होगा, जिन्होंने अंतिम-8 में अपने ही साथी 10वीं वरीय फ्रांसेस टियाफो को चार सेटों में 6-2, 3-6, 7-6 (7), 6-2 से पराजित किया।

ओपन दौर में पहला क्वार्टर फाइनल खेले दो अफ्रीकन-अमेरिकी
36 वर्षीय जोकोविच ने रोजर फेडरर को ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने के मामले में पीछे छोड़ दिया। फ्रिट्ज उन्हें कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। वहीं शेल्टन और टियाफो के बीच हुआ क्वार्टर फाइनल ऐतिहासिक रहा। 1968 में ओपन दौर शुरू होने के बाद अमेरिकी ओपन में यह पहला मौका था जब दो अफ्रीकन-अमेरिकी खिलाड़ी आपस में क्वार्टर फाइनल में खेल रहे थे। 2005 के बाद यह ऐसा पहला क्वार्टर फाइनल था जब दो अमेरिकी आपस में खेल रहे थे। 2003 में एंडी रॉडिक ने अमेरिकी ओपन जीता था। तब से किसी पुरुष अमेरिकी ने अपने घरेलू ग्रैंड स्लैम को नहीं जीता है।

कोक गॉफ पहली बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में
अमेरिका की 19 वर्षीय टीन एजर कोको गॉफ ने पहली बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने लाटविया की जेलेना ओस्टापेंको को 6-0, 6-2 से पराजित किया। हालांकि ओस्टापेंको ने हार का ठीकरा टूर्नामेंट के खराब कार्यक्रम निर्धारण पर फोड़ा। ओस्टापेंको ने कहा कि उन्हें बताया कि उनका क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार की शाम को है। उन्होंने ईगा स्वियातेक के खिलाफ सोमवार को देर रात अपना मैच समाप्त किया था, लेकिन मंगलवार को उनका सबसे पहला मैच रख दिया गया। गॉफ सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा से भिड़ेंगी। उन्होंने अंतिम-8 में रोमानिया की सोराना किरस्टिया को सीधे गेमों में 6-0, 6-3 से हराया। मुचोवा इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी पहुंची थीं।

सात सेट प्वाइंट बचाकर बोपन्ना-एबडन को मिली जीत
भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडन ने लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जोड़ी ने सात सेट प्वाइंट बचाते हुए अमेरिका नथानियल लैमंस और जैक्सन वीथ्रो को 7-6 (10), 6-1 से पराजित किया। 43 वर्षीय बोपन्ना और एबडन इससे विंबलडन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे, जहां उन्हें वेस्ली कूलहाफ और नील स्कूप्स्की के हाथों पराजय मिली थी। बोपन्ना अभी तक पुरुष युगल में एक ही ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेले हैं और यह 2010 का अमेरिकी ओपन था। छठी वरीय भारतीय-ऑस्ट्रेलिया जोड़ी सेमीफाइनल में फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहुत से भिड़ेगी।

Asian Championships: सेमीफाइनल में हारी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम, कांस्य से करना पड़ा संतोष

26वीं रैंकिंग वाले चुआंग चिन युआन ने शरत को 11-6, 11-6, 11-9 से पराजित किया। वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ी साथियान को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लिन युन जू से 5-11, 6-11, 10-12 से शिकस्त मिली। हरमीत को दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी काओ चेंग जुइ ने 11-6, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया।

Asian Championships: Indian men's table tennis team lost in the semi-finals, had to be satisfied with bronze

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम एशियाई चैंपियनपशिप के फाइनल में चीनी ताइपै से 0-3 से हार गई। इस हार के साथ भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एशियाई चैंपियनशिप में सेमीफाइनल हारने पर भी कांस्य पदक मिलता है। भारतीय अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और जी साथियान आसानी से ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हार गए जबकि हरमीत देसाई ने कुछ जुझारूपन दिखाया।

26वीं रैंकिंग वाले चुआंग चिन युआन ने शरत को 11-6, 11-6, 11-9 से पराजित किया। वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ी साथियान को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लिन युन जू से 5-11, 6-11, 10-12 से शिकस्त मिली। हरमीत को दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी काओ चेंग जुइ ने 11-6, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news