Search
Close this search box.

चार साल में असम राइफल्स ने जब्त की 4200 करोड़ की ड्रग्स; मिजोरम में छह करोड़ की हेरोइन पकड़ी

Share:

असम राइफल्स के महानिदेशक ने बताया कि इस साल अभी तक 1135 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।

भारत म्यांमार सीमा पर ड्रग तस्करी एक बड़ी परेशानी बनकर उभरी है। हालात ये हैं कि बीते चार सालों में ही असम राइफल्स ने करीब 4200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में असम राइफल्स के महानिदेशक पीसी नायर ने बताया कि सीमा की रक्षा करने के साथ ही असम राइफल्स ने ड्रग्स और अवैध हथियारों के खिलाफ भी अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत बीते चार सालों में 4267 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है।
इस साल 1135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
पीसी नायर ने बताया कि ‘प्रतिबंधित सामग्री पकड़ने में हमें काफी सफलता मिली है। हमने साल 2020 में 875 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स पकड़ी। वहीं 2021 में 1402 करोड़ रुपये, 2022 में 855 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। 2021 और 2022 में जब्त की गई ड्रग्स में अंतर की वजह म्यांमार में जारी गृहयुद्ध हो सकता है, जहां म्यांमार की सेना पीपल्स डिफेंस फोर्स और सीएनए के साथ लड़ाई लड़ रही है। इसी की वजह से ड्रग्स में कमी आई है।’ असम राइफल्स के महानिदेशक ने बताया कि इस साल अभी तक 1135 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।

असम राइफल्स की बढ़ी ताकत 
पीसी नायर ने बताया कि असम राइफल्स को मजबूत करने के लिए आधुनिक हथियारों की खरीद की गई है। इनमें थर्मल इमेजर, नाइट विजन डिवाइस, बुलेटप्रूफ जैकेट, हल्के बुलेटप्रूफ हेलमेट, ड्रोन, बारूदी सुरंग से बचाने वाले वाहन और घातक हथियार शामिल हैं। पिछले दो तीन वर्षों में ही यह खरीद की गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news