Search
Close this search box.

हालांकि, इसे लेकर चीन और भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। गौरतलब है कि पहले भारत में होने वाली जी-20 बैठक को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच बातचीत के अहम मौके के तौर पर देखा जा रहा था। माना जा रहा था कि जी-20 में बैठक के बाद अमेरिका-चीन के बीच तनाव को कम करने की कोशिश की जाएगी। बता दें, अभी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत न आने का कारण साफ नहीं है। पढ़िए, चीनी विदेश मंत्रालय ने दिया क्या जवाब विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल गया कि क्या राष्ट्रपति जिनपिंग जी20 में शामिल होने भारत जा सकते हैं, जिसके जवाब में वांग ने कहा कि वह फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कह सकते। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आएंगे यह देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा सहित अधिकांश जी20 नेताओं ने पहले ही शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत में भारत आने में असमर्थता जता चुके हैं। रूस की तरफ से जी-20 बैठक में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव हिस्सा लेंगे।

Share:

अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया कि भारत दौरे के दौरान येलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, एमडीबी, ऋण पुनर्गठन सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी। बता दें, येलेन का यह दौरा उनके इस साल का चौथा भारत दौरा है।

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, येलेन यहां यूक्रेन के लिए सामूहिक आर्थिक समर्थन को बनाए रखने के लिए अमेरिका के भागीदारों को एकजुट करेंगी। इसके अलावा वे भारतीय अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया कि भारत दौरे के दौरान येलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, एमडीबी, ऋण पुनर्गठन सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी। बता दें, येलेन का यह दौरा उनके इस साल का चौथा भारत दौरा है।

पाकिस्तान में फरवरी में होंगे आम चुनाव
पाकिस्तान में शहबाज सरकार समय से पहले भंग हो गई है। ऐसे में 90 दिनों के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है। इस बीच, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि आम चुनाव जनवरी के अंत या फरवरी के मध्य तक होंगे। इसके बाद चुनावों को लेकर संशय खत्म हो गया है।

कोर्ट से इमरान को राहत बेटों से कर सकेंगे बात  
पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने अटक जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान को अपने बेटों से बात करने की अनुमति दे दी। खान (70) ने न्यायाधीश अब्दुल हसनात जुल्करनैन के समक्ष याचिका दाखिल कर फोन पर अपने बेटों सुलेमान खान और कासिम खान से बात करने की अनुमति मांगी थी।

पाकिस्तान में पिता ने की डॉक्टर बेटी की हत्या  
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पिता ने अपनी झूठी शान के लिए 25 वर्षीय डॉक्टर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पंजाब की राजधानी लाहौर से करीब 300 किलोमीटर दूर मियांवाली में हुई। पुलिस ने बताया कि सिद्रा खान अपने सहकर्मी डॉक्टर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता को यह मंजूर नहीं था। पुलिस ने कहा, सिद्रा को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई।

पूर्व भारतीय सेना प्रमुखों के सम्मेलन पर चीन ने किया विरोध
चीन पूर्व भारतीय सेना प्रमुखों के ताइवान में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पर तिलमिला गया है। उसने कहा कि वह ताइवान के अधिकारियों और बीजिंग के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों के बीच सभी प्रकार की आधिकारिक बातचीत का दृढ़ता से विरोध करता है। दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इस महीने ताइपे में ताइवानी अधिकारियों की ओर से आयोजित सुरक्षा वार्ता में भारतीय सेना के तीनों पूर्व प्रमुखों के शामिल होने के संबंध में सवाल किया था।

फिलीपींस की कपड़ा फैक्ट्री में आग
फिलीपिंस की कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई, जिस वजह से 16 लोगों की मौत हो गई। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की दो मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई। कंपनी में टी-शर्ट की प्रिटिंग की जाती थी। इसके अलावा, कंपनी को गोदाम और श्रमिकों का आवास के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news