Search
Close this search box.

रक्षाबंधन पर मेहंदी की इन डिजाइनों से बढ़ाएं हाथों की सुंदर

Share:

रक्षाबंधन एक पर्व एक ऐसा त्योहार है, जो बहन और भाई के प्यार के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लम्बी आयु और खुशियों की कामना करती है। इस दिन को खास बनाने के लिए हर बहन काफी पहले से तैयारी शुरू कर देती है। सभी की राखी की शॉपिंग तो पूरी हो गई है, अब बचा है हाथों में मेहंदी लगाना।

दरअसल, रक्षाबंधन पर मेहंदी का इस्तेमाल इस पर्व को और भी खास और यादगार बनाने के लिए किया जाता है। बहनें रक्षाबंधन के दिन अक्सर मेहंदी लगाती हैं, जिससे उनके हाथ और पैर और ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। मेहंदी का रंग भी बहन-भाई के प्यार की गहराई को दर्शाता है और इसे एक आनंदमय और प्रेमपूर्ण विशेष दिन बनाता है। अगर आप राखी के त्योहार पर लगाने के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन खोज रही हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी होगी।

Raksha Bandhan 2023 Raksha Bandhan Mehendi Design Trending and Latest Designs Photos Images

हाथ पर लिखवाएं भाई का नाम

अपने पिया जी का नाम तो हर कोई अपने हाथ पर लिखवाता है लेकिन आप राखी के त्योहार पर अपने भाई का नाम अपने हाथ पर लिखवा सकती हैं। ये आपकी मेहंदी में चार चांद लगाएगा।

राखी बांधते हुए तस्वीर

अगर आप बाजार में मेहंदी लगवाने जा रही हैं तो इस तरह से हाथों में भाई-बहन की राखी बांधते हुए तस्वीर बनवाएं। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेगी।

Raksha Bandhan 2023 Raksha Bandhan Mehendi Design Trending and Latest Designs Photos Images

लिखवाएं संदेश

राखी की बधाई वैसे तो आमने-सामने बैठ कर ही देनी चाहिए लेकिन अगर आप चाहें तो अपने हाथों में हैप्पी रक्षाबंधन लिखवा सकती हैं।

Raksha Bandhan 2023 Raksha Bandhan Mehendi Design Trending and Latest Designs Photos Images

भरे हाथ मेहंदी

अगर ये आपकी शादी के बाद पहली राखी है तो आप अपने हाथों में ऐसी भरे हाथ मेहंदी लगवा सकती हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news