लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको बाल झड़ने की एक ऐसी वजह बताने जा रहे हैं, जिसको ध्यान में रखकर आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं। दरअसल, गलत तरीके से कंघी करने से लोगों के बाल काफी झड़ते हैं। इसी के चलते आज के लेख में हम आपको बालों में कंघी करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।

अगर बाल झड़ने से रोकना चाहते हैं तो इसका सबसे पहला कदम है कि आपकी कंघी साफ सुथरी हो। इसके लिए आपको कंघी के दांतों को समय-समय पर साबुन और पानी से धोना चाहिए।

हर तरह के बालों के लिए अलग तरह की कंघी बाजारों में मिल जाती है। ऐसे में गीले बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चिकने और गोल सिरों वाली चौड़े दांतों की कंघी का इस्तेमाल करें।

अक्सर लोग जल्दबाजी में बाल कंघी करते हैं। ऐसे में बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। बालों को टूटने से बचाने के लिए धैर्य रखना जरूरी होता है। बाल सुलझाने के लिए सबसे हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। इसके बाद ही कंघी का इस्तेमाल करें।

कोशिश करें कि भले ही आपको जल्दी हो लेकिन फिर भी गीले बालों में कंघी ना करें। बालों को पहले नेचुरल तरीके से सूखने दें, उसके बाद ही कंघी करें।

बाल कंघी करते वक्त सिरों से शुरूआत करें। धीरे-धीरे जड़ों की तरफ बढ़ें। ऐसा करने से बालों की जड़ों पर सीधा दबाव नहीं पड़ेगा।
