केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना का एलान किया। इसके तहत सेना में नौकरी पाने के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। हालांकि युवाओं को यह फेरबदल रास नहीं आ रहे हैं। और वह लगातार सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाकर इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने इसके पक्ष में बयान जारी करते हुए बवालियों को लताड़ा है।

कंगना रणौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “इजराइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दी है। इसके तहत हर युवा कुछ साल के लिए सेना में भर्ती होता है और अनुशासन, राष्ट्रवाद जैसे जीवन मूल्यों को सीखता है। साथ ही यह जानने का प्रयास करता है कि अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए इन शब्दों क्या अर्थ है। अग्निपथ का मकसद रोजगार देना या पैसा कमाने का साधन देना नहीं है। इसका अर्थ काफी गहरा है।
