Search
Close this search box.

Cincinnati Masters: जोकोविच ने अल्काराज से लिया बदला, कड़े मुकाबले में हराया, हार के बाद रोया नंबर-वन खिलाड़ी

Share:

 

विंबलडन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को हराया था। सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल में हराकर जोकोविच ने अल्काराज से बदला ले लिया। विंबलडन में हार के बाद जोकोविच रोए थे, वहीं सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज भी रो पड़े।

Cincinnati Masters 2023: Novak Djokovic wins 39th Masters title after beating Carlos Alcaraz in Final
दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया। ग्रैंड स्लैम के इतर बाकी टेनिस टूर्नामेंट्स में बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला होता। ऐसे में जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही सर्बियाई खिलाड़ी ने अल्काराज से पिछले महीने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। विंबलडन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराया था। विंबलडन में हार के बाद जोकोविच रोए थे, वहीं सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज भी रो पड़े।

Carlos Alcaraz lost in three sets against Novak Djokovic in Cincinnati Open finalजोकोविच ने खुद की टी-शर्ट फाड़ी

सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 के फाइनल को बगैर ग्रैंड स्लैम ऑल टाइम बेस्ट मैच बताया जा रहा है। पहले सेट को अल्काराज ने टाई ब्रेकर में 7-5 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 7-6, 7-6 से अपने नाम किए। जीत के बाद जोकोविच कोर्ट में ही लेट गए। इसके बाद उन्होंने अल्काराज से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने के बाद जोकोविच ने जोश-जोश में अपनी टी-शर्ट फाड़ दी।

सबसे ज्यादा मास्टर्स टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी

जोकोविच का यह 39वां मास्टर्स खिताब है। वह सबसे ज्यादा मास्टर्स टाइटल जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी भी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं, जिन्होंने 36 मास्टर्स टाइटल जीते हैं। तीसरे नंबर पर स्विटजरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 28 टाइटल जीते हैं। चौथे नंबर पर 17 टाइटल के साथ अमेरिका के आंद्रे अगासी और पांचवें नंबर पर 14 टाइटल के साथ इंग्लैंड के एंडी मरे हैं।

वहीं, करियर में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में जोकोविच तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस में अब तक कुल 1069 मैच जीते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिमी कॉनर्स हैं। उन्होंने करियर में 1274 मैच जीते। वहीं, दूसरे स्थान पर 1251 जीत के साथ फेडरर हैं। नडाल और इवान लेंडल 1068-1068 जीत के साथ चौथे स्थान पर हैं। गुलेरमो विलास 951 जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

प्रोफेशनल टेनिस में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच जीते
जिमी कॉनर्स 1274
रोजर फेडरर 1251
नोवाक जोकोविच 1069
राफेल नडाल 1068
इवान लेंडल 1068
गुलेरमो विलास 951
इले नास्तासे 908
जॉन मैकेनरो 883
आंद्रे अगासी 870
स्टीफन एडबर्ग 801
जोकोविच और अल्काराज अब तक चार बार आमने-सामने आ चुके हैं। दो में जोकोविच और दो में अल्काराज को जीत मिली है। सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल से पहले दोनों हाल ही में विंबलडन फाइनल में भिड़े थे। उससे पहले इसी साल पेरिस में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़े थे। तब क्ले कोर्ट पर जोकोविच ने स्पैनिश खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया था। उस मैच में अल्काराज चोटिल हो गए थे और उसके बावजूद पूरा मैच खेला था। वहीं, 2022 एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड में अल्काराज ने जोकोविच को 6-7, 7-5, 7-6 से शिकस्त दी थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news