Search
Close this search box.

मेरठ की इहा दीक्षित समेत पांच भारतीय बने इंटरनेशनल यंग इको-हीरो, पर्यावरण कार्यकर्ता के रूप में मिली पहचान

Share:

प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली इहा दीक्षित जब वह 4 साल की उम्र से ही पौधे लगा रही हैं। उन्होंने कुछ स्वयंसेवकों के एक समूह के साथ मिलकर अपने शहर मेरठ में 20,000 से अधिक पौधे लगाए हैं।

दुनियाभर के माथे पर बल डालने वाली पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने की राह दिखाती अपनी छोटी-छोटी कोशिशों की वजह से पांच भारतीय किशोरों ने 2023 का इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवॉर्ड जीता है। इसमें मेरठ की इहा दीक्षित, बंगलूरू की मान्या हर्ष, दिल्ली के निर्वाण सोमानी और मन्नत कौर और मुंबई के कर्णव रस्तोगी शामिल हैं। अमेरिका का एक गैर-लाभकारी संगठन एक्शन फॉर नेचर पिछले 20 सालों से 8 से 16 वर्ष के बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अवार्ड देता है।

चार साल की उम्र से पौधे लगा रही इहा…
प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली इहा दीक्षित जब वह 4 साल की उम्र से ही पौधे लगा रही हैं। उन्होंने कुछ स्वयंसेवकों के एक समूह के साथ मिलकर अपने शहर मेरठ में 20,000 से अधिक पौधे लगाए हैं। दीक्षित ने अपने घर पर एक प्लांट बैंक भी बनाया है, जिसमें उन लोगों की तरफ से दान किए गए पौधों लगे हैं जो किसी कारणवश उनकी देखभाल नहीं कर सकते हैं।

बेकार जीन्स से बनाए स्लीपिंग बैग
13 से 16 वर्ष की श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल करने वाले निर्वाण सोमानी त्यागी गई जीन्स को एकत्र करके उससे आसानी से धुलने योग्य स्लीपिंग बैग तैयार कराते हैं और लोगों में बांटते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news