Search
Close this search box.

पीएम शहबाज ने नौ अगस्त को नेशनल असेंबली भंग करने की घोषणा की, सांसदों के साथ चर्चा के बाद लिया फैसला

Share:

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ अगस्त को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को औपचारिक सलाह भेजेंगे। सांविधानिक प्रावधानों के अनुसार, इसे प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रपति को 48 घंटों के भीतर सलाह पर हस्ताक्षर करना होगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नौ अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है। पाक मीडिया के मुताबिक, गुरुवार को संसद के सदस्यों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में संसदीय नेताओं से मुलाकात के बाद पीएम शहबाज ने यह निर्णय लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान देश के राजनीतिक हालात पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान पीएम शहबाज ने सांसदों से इनपुट मांगा और कार्यवाहक प्रधानमंत्री और कार्यवाहक सरकार की व्यवस्था पर भी चर्चा की।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ अगस्त को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को औपचारिक सलाह भेजेंगे। सांविधानिक प्रावधानों के अनुसार, इसे प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रपति को 48 घंटों के भीतर सलाह पर हस्ताक्षर करना होगा। अगर किसी भी कारण से राष्ट्रपति सलाह पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं, तो नेशनल असेंबली अपने आप भंग हो जाएगी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री शहबाज ने आश्वासन दिया कि विपक्ष के साथ तीन दिनों के परामर्श के बाद वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम राष्ट्रपति को सौंपेंगे।  हालांकि, अगर कोई समझौता नहीं होता है, तो पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) हस्तक्षेप करेगा और प्रस्तावित नामों में से कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए एक उम्मीदवार को नामित करेगा।

ईरानी राष्ट्रपति ने यूएई के राष्ट्रपति को किया आमंत्रित
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान को तेहरान के आधिकारिक दौरे पर आमंत्रित किया है। ईरान और यूएई असल में एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं। लेकिन, पिछले दिनों चीन की मध्यस्थता के बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते बहाल होने के बाद ईरान और अरब देशों के बीच संबंध सुधरने लगे हैं।

भारत दुनिया का सबसे सुसंगत व तर्कशील लोकतंत्र : दोराईस्वामी
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले लंदन में एक विशेष समारोह में कहा कि भारत दुनिया के सबसे सुसंगत और तर्कशील लोकतंत्रों में से एक है। यहां संस्थाएं उत्साहपूर्वक अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करती हैं। वे भारत की आजादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय विद्या भवन के वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने 50 साल से अधिक पुराने इस सांस्कृतिक संगठन की समावेशी भावना पर व्यक्तव्य दिया।

महंगाई काबू करने को सुपरमार्केटों से समझौते में जुटी इटली सरकार
इटली सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए कई सुपरमार्केट चेन के साथ समझौते के प्रयास में जुटी है। हालांकि, सुपरमार्केटों की तरफ से सरकार को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। ऐसे में सरकार ने मुद्रास्फीति काबू करने की योजनाओं के तहत सुपरमार्केट व उत्पादकों को दी जाने वाली रियायतों को कम करने पर विचार कर रही है।

स्विस दूतावास ने भारतीयों के लिए निलंबित नहीं किया है शेंगेन वीजा
स्विस दूतावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारतीय पर्यटकों के लिए शेंगेन वीजा को निलंबित नहीं किया है और सितंबर 2023 के अंत तक लगभग प्रतिदिन 800 एपाइंटमेंट्स पर विचार किया जा रहा है। मिशन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संपर्क मधुर हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news