Search
Close this search box.

इस शहर में ATM मशीन से पैसे निकलने के बजाए निकलती है गर्मा-गर्म बिरयानी…आप भी देखिए ये अनोखा कारनामा

Share:

चेन्नई में भारत की पहली बिरयानी वेंडिंग मशीन लगाई गई है जहां कस्टमर कुछ मिनटों में ताजी और गरमा गरम बिरियानी ऑर्डर कर सकेंगे.चेन्नई के एक स्टार्टअप बाई वीतू कल्याणम ने यह इनोवेशन किया है

अब तक आपने एटीएम मशीन से पैसे निकाले होंगे, लेकिन अब आप एटीएम मशीन से लजीज बिरयानी भी निकाल सकते हैं. चौंकिए नहीं ये कोई मजाक नहीं बल्कि सच है. भारत में बिरयानी की पहली वेंडिंग मशीन आ गई है. चेन्नई के कोलत्तूर में इस तरह की पहल की गई है. यहां पर एक स्टार्टअप ने ऐसा अनोखा एटीएम लगाया है जिससे पैसे नहीं गरमा-गरम बिरयानी निकलती है.ये टेकआउट आउटलेट बाई बीतू कल्याणम ने स्थापित किया है.फूडलवर अब आधुनिक तकनीक से गरमा-गर्म बिरयानी का लुत्फ उठा सकते हैं.

कैसे काम करता है ये वेंडिंग मशीन

बता दें कि इस नए आउटलेट में अभी 4 बिरयानी वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं. बिरयानी लेने के लिए आपको 32 इंच की स्क्रीन दिखाई देगी. इसमें पूरा मेन्यूस सेट है. आप यहां से अपने पसंद की बिरयानी चुन सकेंगे और उसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करके या कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे. यहां आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होता है. इसके बाद आपका ऑर्डर प्रोसेस होना शुरू हो जाता है.स्क्रीन पर काउंटडाउन शुरु हो जाता है और कुछ ही देर के बाद आपकी बिरयानी आपके सामने हाजिर हो जाएगी, जिसे आपको खुद ही रिसीव करना होगा.वहीं ये बिरयानी एटीएम इतना ज्यादा लोगों को लुभा रहा है कि अब ये इसके 12 आउटलेट जल्द ही शहर के दूसरे जगहों पर खोलने की योजना बनाई जा रही है.

इंस्टाग्राम पर food Vettai अकाउंट से इस एटीएम मशीन की वीडियो शेयर की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बिरयानी एटीएम काम करता है.ये ठीक उसी तरह है जैसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. लोगों को ये आईडिया इतना पसंद आ रहा है कि लोग यहां पर जाकर इसका एक्सपीरियंस ले रहे हैं

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news