कनाडा की पूर्व व्यसन मंत्री कैरोलिन बेनेट ने पूर्व में बताया था कि सिगरेट पर छपी वैधानिक चेतावनी इस तरह लिखी होगी कि वह आसानी से दिखेगी और सिगरेट पर ग्राफिक भी छपा होगा।
अगले साल तक चेतावनी छपी सिगरेट बाजार में मिलेगी
बता दें कि कनाडा में मई में पहली बार इसे लेकर एलान किया गया था। इसके तहत बड़े साइज की सिगरेट वैधानिक चेतावनी के साथ अगले साल से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। वहीं रेगुलर साइज की सिगरेट पर साल 2025 की शुरुआत से वैधानिक चेतावनी छपकर आने लगेगी। कनाडा की पूर्व व्यसन मंत्री कैरोलिन बेनेट ने पूर्व में बताया था कि सिगरेट पर छपी वैधानिक चेतावनी इस तरह लिखी होगी कि वह आसानी से दिखेगी और सिगरेट पर ग्राफिक भी छपा होगा।
सरकार ने क्यों लिया ये फैसला
कनाडा की सरकार ने ये देखा कि जो लोग सिगरेट का सेवन करते हैं, उनमें से अधिकतर सिर्फ एक सिगरेट खरीदकर पीते हैं। ऐसे में सिगरेट के डिब्बे पर वैधानिक छापने का बहुत ज्यादा असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है। यही वजह है कि अब कनाडा सरकार ने हर सिगरेट पर स्वास्थ्य को लेकर वैधानिक चेतावनी छापने का फैसला किया है।
कनाडा में ही हुई थी सिगरेट के डिब्बे पर चेतावनी छापने की शुरुआत
साल 2000 में सिगरेट के डिब्बे पर स्वास्थ्य को लेकर वैधानिक चेतावनी छापने की शुरुआत भी कनाडा में ही हुई थी और उसके बाद पूरी दुनिया में इसका अनुसरण किया गया। लोगों को सिगरेट से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए ऐसा किया गया था और इसका असर भी दिखा। कनाडा में बीते दो दशकों में सिगरेट पीने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। हालांकि अभी भी कनाडा में हर साल 48 हजार लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से हो रही है। साथ ही कनाडा के स्वास्थ्य बजट का बड़ा हिस्सा तंबाकू से होने वाली बीमारियों के इलाज में खर्च हो रहा है। कनाडा की सरकार का लक्ष्य है कि साल 2035 तक देश में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की संख्या को कुल जनसंख्या के पांच प्रतिशत तक लाया जाए, जो कि करीब 20 लाख लोग होंगे। अभी कनाडा में 13 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते हैं।