कमर में दर्द होना बेहद सामान्य सी समस्या है, लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण इसका जोखिम काफी बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, गलत तरीके से बैठना, चोट या फिर सोने के पॉश्चर में दिक्कतों के कारण कमर दर्द की समस्या होना काफी सामान्य है। युवाओं में यह समस्या काफी तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है।
सामान्यतौर पर कमर में दर्द को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ स्थितियों में यह गंभीर रोगों का भी संकेत हो सकता है जिसपर सभी लोगों को विशेष ध्यान देते रहने की आवश्यकता होती है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, 30 से 40 की उम्र के आसपास अधिकतर लोगों में कमर दर्द की समस्या देखी जाती है, पर लॉन्ग सिटिंग या फिर लाइफस्टाइल की समस्याओं के कारण कम उम्र के लोग भी इसके शिकार देखे जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कमर में अगर अक्सर दर्द बनी रहती है तो ये कैंसर का संकेत भी हो सकता है।
क्या वास्तव में कमर दर्द का कैंसर से कोई संबंध होता है? आइए इस बारे में समझते हैं।
कमर में दर्द की स्थिति
डॉक्टर कहते हैं, कमर दर्द सामान्य सी समस्या है और आमतौर पर बिना किसी खास प्रयास के भी ये ठीक हो जाता है। हालांकि कुछ अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्याओं यहां तक कि कैंसर की स्थिति में भी इस तरह के लक्षण देखे जा सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपको लंबे समय से कमर में दर्द की दिक्कत बनी हुई है और सामान्य उपचार से इसमें लाभ नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर से मिलकर इसके अंतर्निहित कारणों के बारे में जानना बहुत आवश्यक हो जाता है।
कैंसर और कमर दर्द
कई प्रकार के कैंसर रोगियों में पीठ दर्द की समस्या देखी जाती रही है। कैंसर की वृद्धि या मेटास्टेसिस के संकेत के तौर पर आपको कमर दर्द हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, स्तन, फेफड़े, वृषण और बृहदान्त्र ये चार प्रकार के कैंसर हैं जिनके पीठ तक फैलने की आशंका अधिक होती है, और इन स्थितियों में कमर में दर्द होने का खतरा भी काफी बढ़ सकता है।हालांकि इन स्थितियों में आपको कैंसर से संबंधित कई अन्य प्रकार की समस्याओं का भी अनुभव होता रहता है।
फेफड़ों के कैंसर का एक संकेत
रिपोर्ट के अनुसार, फेफड़ों के कैंसर के 25 प्रतिशत मरीज इसके लक्षण के रूप में पीठ दर्द की शिकायत करते हैं। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, अगर फेफड़ों का कैंसर हड्डियों तक फैल जाए तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। यह पीठ दर्द फेफड़ों के कैंसर के अन्य लक्षणों के साथ हो सकता है जिसपर भी गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।फेफड़ों के कैंसर में आपको रात में पसीना आने, ठंड लगने, बुखार, आंत्र/मूत्राशय की समस्याओं के साथ और बिना कारण के वजन कम होने की समस्या हो सकती है।
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?
डॉक्टर कहते हैं, हर बार कमर में दर्द होने का यह मतलब नहीं है कि ये कैंसर है। सामान्य उपायों जैसे स्ट्रेचिंग और दवाओं के साथ शरीर को पॉश्चर को ठीक रखकर कमर दर्द की समस्या को कम किया जा सकता है। हालांकि अगर आपको फेफड़ों से संबंधित कुछ समस्याओं का अनुभव हो रहा हो तो निश्चित रूप से तुरंत किसी चिकित्सा पेशेवर को दिखाना चाहिए।आमतौर पर पीठ दर्द, कैंसर से जुड़ा नहीं होता है पर अगर यह लंबे समय से बना हुआ है और सामान्य उपचार से इसमें लाभ नहीं मिल रहा है तो इसपर गंभीरता से ध्यान दिया जाना जरूरी है।