पुलिस का कहना है कि तीन जुलाई को पटेल ने सिंधु भवन रोड स्थित रेस्तरां परिसर की दीवार पर कार से टक्कर मार दी थी, जिसकी एफआईआर पिछले सप्ताह दर्ज की गई। होटल के मालिक मिहिर शाह ने घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।
अहमदाबाद के पुल पर कार हादसे में नौ लोगों की जान लेने वाले तथ्या पटेल को रश ड्राइविंग के अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। अहमदाबाद हादसे से पहले दूसरी घटना हुई थी। आरोपी को साबरमती सेंट्रल जेल भेजा गया है।पुलिस का कहना है कि तीन जुलाई को पटेल ने सिंधु भवन रोड स्थित रेस्तरां परिसर की दीवार पर कार से टक्कर मार दी थी, जिसकी एफआईआर पिछले सप्ताह दर्ज की गई। यातायात डीसीपी नीता देसाई का कहना है कि पटेल को हिरासत में लिया गया था, वह साबरमती जेल में था। उसे वहां से जमानत मिल गई थी लेकिन सोमवार को उसे दोबारा होटल वाले मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। होटल के मालिक मिहिर शाह ने घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।डीसीपी देसाई का कहना था कि मिहिर की रिपोर्ट में आरोपी का नाम साफ नहीं हो पाया था। इसके बाद 20 जुलाई को पटेल ने अहमदाबाद के पुल पर भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि दोनों गाड़ियों का पंजीकरण एक ही है, जिसके बाद होटल परिसर वाले मामले में आरोपी का नाम साफ हो सका। 20 जुलाई वाली घटना पर पटेल के खिलाफ पुलिस ने 27 जुलाई को 1700 पेज का आरोप पत्र दायर किया।