अटाला में 10 जून को हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को फूंक-फूूंककर कदम रखे। इसी के चलते उस निर्माण को भी बंद करा दिया गया था, जहां से पिछले जुमे पर हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर जमा किए। इस निर्माणाधीन भवन के मालिक को न सिर्फ नोटिस जारी किया गया बल्कि काम भी बंद करा दिया गया। निर्माणस्थल पर चस्पा इसी कार्रवाई से संबंधित नोटिस चर्चा का विषय बना रहा।
गोल पार्क से शौकत अली रोड पर बढ़ने पर दाहिनी तरफ ही एक कॉम्पलेक्स का निर्माण हो रहा है। इसके चलते वहां बड़ी मात्रा में ईंट व पत्थर के टुकड़े भी जमा थे। 10 जून को हुए बवाल के बाद जब जांच पड़ताल की गई तो यह भी माना गया कि उपद्रवियों ने इस जगह से भी बड़ी मात्रा में ईंट पत्थर एकत्र किए। इसे ही देखते हुए प्रशासन ने एक्शन लिया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बवाल के तीन दिन बाद ही निर्माणाधीन भवन के मालिक को नोटिस भेजकर काम बंद करा दिया गया।
निर्माणस्थल पर चस्पा यह नोटिस शुक्रवार को चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि पीडीए की ओर से जारी नोटिस में आरोप है कि स्वीकृत मानचित्र से अधिक क्षेत्र में बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा है। जोनल अधिकारी अजय कुमार की ओर से जारी नोटिस में तत्काल काम बंद करने और 27 जून को स्वयं या अपनी ओर से प्राधिकृत किसी व्यक्ति को उपस्थित होकर यह बताने का निर्देश दिया है कि आदेश का अनुपालन कर लिया गया है।