उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार को बताया कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की अगुवाई में रूसी सेना का एक दल 25-27 जुलाई को उत्तर कोरिया के दौरे पर रहेंगे।
रूस के रक्षा मंत्री जल्द ही उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे। रूसी रक्षा मंत्री के अलावा चीन का एक प्रतिनिधिमंडल भी उत्तर कोरिया के दौरे पर पहुंचेगा। बता दें कि उत्तर कोरिया कोरियाई युद्ध की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर उत्तर कोरिया ने चीन और रूस के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रूसी और चीनी प्रतिनिधि प्योंगयांग का दौरा करेंगे।
कोरिया के विजय दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं बंद की हुईं थी। कोरोना महामारी के बाद पहली बार उत्तर कोरिया ने किसी विदेशी मेहमान को आमंत्रित किया है। उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार को बताया कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की अगुवाई में रूसी सेना का एक दल 25-27 जुलाई को उत्तर कोरिया के दौरे पर रहेंगे।
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं बंद की हुईं थी। कोरोना महामारी के बाद पहली बार उत्तर कोरिया ने किसी विदेशी मेहमान को आमंत्रित किया है। उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार को बताया कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की अगुवाई में रूसी सेना का एक दल 25-27 जुलाई को उत्तर कोरिया के दौरे पर रहेंगे।
चीन का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचेगा उत्तर कोरिया
केसीएनए के अनुसार, चीन की तरफ से उनकी सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य ली होंगझोंग के नेतृत्व में एक दल उत्तर कोरिया का दौरा करेगा। बता दें कि 27 जुलाई 1953 को कोरिया युद्ध समाप्त हुआ था। कोरिया इस युद्ध को ग्रेट फादरलैंड लिब्रेशन वॉर मानता है और हर साल इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाता है।