भाजपा सूत्रों ने बताया कि विस्तारित राजग की बैठक में इस विषय में मंत्रणा हुई थी। इसके बाद तय किया गया कि पीएम मोदी अब लोकसभा चुनाव तक राजग सांसदों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठक कर संबंधित क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों से अवगत होंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री अब राजग के सांसदों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठक करेंगे। आमतौर पर हर सत्र में अलग-अलग राज्यों के सांसदों के समूहों के साथ होनी वाली प्रधानमंत्री मोदी की नियमित बैठक को विस्तार दिया गया है। इसके लिए राजग के दोनों सदनों के सांसदों के दस समूह तैयार किए गए हैं। बैठक का सिलसिला 25 जुलाई से शुरू होगा। यह निर्णय बीते मंगलवार को हुई विस्तारित राजग की बैठक के बाद लिया गया है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि राजग में बेहतर तालमेल के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गठबंधन में शामिल अलग-अलग दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी जहां सरकार में है, वहां सहयोगी दलों के सामने आ रही समस्या के अलावा पार्टी जहां सत्ता में नहीं है, वहां राज्य इकाई के साथ आ रही समस्या पर इन बैठकों में बातचीत होगी।
प्रधानमंत्री मोदी 25 जुलाई से हर दिन दो क्षेत्रों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस क्रम में पहला नंबर उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर का होगा। इसके बाद पीएम संभवत: राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के सांसदों के साथ बैठेंगे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री संबंधित समूह से जुड़े राज्यों की ताजा स्थिति की भी जानकारी लेंगे। इसके अलावा सांसदों से क्षेत्र में सामने आ रही चुनौतियों की भी जानकारी लेंगे।
दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही जारी है बैठकों का दौर
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा के अनुरूप हर सत्र में इस तरह की बैठकों का आयोजन हो रहा था। अंतर बस इतना है कि पहली बार इन बैठकों में राजग के सांसदों को भी शामिल किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री करेंगे। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी शामिल रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।