ओलिविया काराबालो साल 2019 में जली थी, तब वह मात्र चार साल की थी। घटना फोर्ट लॉडरडेल के पास टैमरैक में मैकडॉनल्ड्स के बाहर हुई थी। बच्ची के माता-पिता ने मैकडॉनल्ड्स और फ्रेंचाइजी अपचर्च फूड्स पर मुकदमा दायर किया था।
दक्षिण फ्लोरिडा की एक जूरी ने मैकडॉनल्ड्स को एक परिवार को आठ लाख डॉलर का हर्जाना देने का फैसला सुनाया है। दरअसल, ओलिविया काराबालो नाम की 4 साल की बच्ची पर करीब चार साल पहले मैकडॉनल्ड्स के चिकन नगेट्स गिर गए थे, जिससे वह बुरी तरह जल गई थी।
2019 का मामला
रिपोर्ट के अनुसार, ओलिविया काराबालो साल 2019 में जली थी, तब वह मात्र 4 साल की थी। घटना फोर्ट लॉडरडेल के पास टैमरैक में मैकडॉनल्ड्स के बाहर हुई थी। बच्ची के माता-पिता फिलाना होम्स और हम्बर्टो काराबालो एस्टेवेज ने मैकडॉनल्ड्स और फ्रेंचाइजी अपचर्च फूड्स पर मुकदमा दायर किया था। उनका कहना था कि बच्ची को ‘हैप्पी मील’ दिलाया था। इसमें गर्म चिकन नगेट्स भी थे, जो बच्ची के ऊपर गिर गए और उसकी वजह से वह बुरी तरह (सेकंड डिग्री) जल गई।
15 मिलियन डॉलर की मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार 15 मिलियन डॉलर हर्जाने की मांग कर रहा था। बुधवार को दो घंटे से भी कम समय तक जूरी ने विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया। बच्ची की पीड़ा को देखते हुए 800,000 डॉलर की राशि देने का आदेश दिया। जूरी ने कहा कि मैकनगेट्स को सुरक्षित रूप से परोसा जाना चाहिए।
फैसले से परिवार खुश
ओलिविया की मां फिलाना होम्स ने कहा कि मैं खुश हूं कि जूरी ने हमारी आवाज सुनी और निष्पक्ष फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि मुझे कोई उम्मीद नहीं थी, इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
दोनों पक्षों का तर्क
रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की मां का कहना है कि ओलिविया आठ साल की हो गई है। वह अपने जले निशानों को हटाने की बात कहती है। इस पर मैकडॉनल्ड्स के वकीलों ने तर्क दिया था कि घाव ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगे, लेकिन अब वह ठीक है। उन्होंने कहा कि बच्ची की मां को चोट के निशान से समस्या है। बच्ची अभी भी मैकडॉनल्ड्स आने के लिए कहती है।