क्रेडिट कार्ड से खर्च मई, 2023 में मासिक आधार पर 5 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 1.40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड की संख्या जनवरी, 2023 के मुकाबले 50 लाख से ज्यादा बढ़कर 8.74 करोड़ पहुंच गईं। वहीं, जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) ने सभी बैंकों से 31 अगस्त तक अपनी वेबसाइट व इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर अपना लोगो और क्यूआर कोड प्रमुखता से प्रदर्शित करने को कहा है।
क्रेडिट कार्ड से रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ खर्च
आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए कार्ड की बात करें तो 20 लाख का इस्तेमाल चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में ही हुआ है। जनवरी में देश में 8.24 करोड़ सक्रिय क्रेडिट कार्ड थे। फरवरी में यह संख्या 8.33 करोड़, मार्च में 8.53 करोड़ और अप्रैल में 8.65 करोड़ पहुंच गई। आंकड़ों के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से खर्च 2022-23 में पूरे साल के दौरान 1.1-1.2 लाख करोड़ रुपये रहा।
जानें कौन बैंक किस नंबर पर
एचडीएफसी बैंक के मई में सबसे ज्यादा 1.81 करोड़ क्रेडिट कार्ड चलन में थे। इस पर बकाया के मामले में 28.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बैंक शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर काबिज एसबीआई कार्ड के 1.71 करोड़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल में थे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक 1.46 करोड़ कार्ड के साथ तीसरे और एक्सिस बैंक 1.24 करोड़ से अधिक कार्ड के साथ चौथे स्थान पर था।
वेबसाइट पर अपना लोगो और क्यूआर कोड प्रदर्शित करें बैंक
आरबीआई की अनुषंगी कंपनी ने परिपत्र में कहा, जमा बीमा विशेष रूप से छोटे जमाकर्ताओं की सुरक्षा करने, बैंकिंग प्रणाली में भरोसा पैदा करने व वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केंद्रित व सतत तरीके से जमा बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक की सलाह से फैसला किया गया है कि डीआईसीजीसी के साथ पंजीकृत सभी बैंक अपनी वेबसाइट व इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर गारंटी निगम के लोगो और उसकी वेबसाइट से जुड़े क्यूआर कोड को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे। इससे ग्राहकों को डीआईसीजीसी की जमा बीमा योजना के तहत आने वाले बैंकों को पहचानने में मदद मिलेगी। सभी संबंधित बैंकों को एक सितंबर, 2023 से इसका पालन करने के लिए कहा गया है। बैंकों में पांच लाख तक की जमा राशि का बीमा डीआईसीजीसी करता है।