कुछ परिधान ऐसे होते हैं, जिनको आप किसी भी मौसम और मौके पर पहन सकती हैं लेकिन जब सवाल उनके साथ फुटवियर के चयन का आता है तो समझ नहीं आता कि क्या पहनें? मौसम के हिसाब से फैशन बदलता है, और परिधान बदलते हैं तो उनके साथ सही फुटवियर का चयन भी बेहद जरूरी हो जाता है।
लेगिंग्स को आप शर्ट, टॉप और कुर्ती के साथ पहन सकती हैं और ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह कैरी कर सकती हैं लेकिन भारतीय परिधान हो या वेस्टर्न ड्रेस, सभी कपड़ों के हिसाब से फुटवियर भी महत्वपूर्ण होते हैं। फुटवियर भी ऐसे हों, जो ज्यादातर कपड़ों के साथ जंचें-फबें। इसलिए यह समझना जरूरी है कि लेगिंग्स, पैंट या किसी भी परिधान के साथ किस तरह के फुटवियर पहने जाएं, जिससे आपका लुक परफेक्ट लगे।
लेगिंग्स को आप शर्ट, टॉप और कुर्ती के साथ पहन सकती हैं और ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह कैरी कर सकती हैं लेकिन भारतीय परिधान हो या वेस्टर्न ड्रेस, सभी कपड़ों के हिसाब से फुटवियर भी महत्वपूर्ण होते हैं। फुटवियर भी ऐसे हों, जो ज्यादातर कपड़ों के साथ जंचें-फबें। इसलिए यह समझना जरूरी है कि लेगिंग्स, पैंट या किसी भी परिधान के साथ किस तरह के फुटवियर पहने जाएं, जिससे आपका लुक परफेक्ट लगे।

अगर आपको कभी समझ न आए कि आप कौन-से फुटवियर को अपनी लेगिंग्स या पैंट के साथ पहनें, तो आप फ्लैट सैंडल का चुनाव कर सकती हैं। इसमें भी कई अलग-अलग डिजाइन आते हैं। किसी भी तरह की फ्लैट सैंडल, लेगिंग्स और पैंट के साथ खूबसूरत लगती है। अगर पैंट या लेगिंग्स छोटी है तो आप डोरी वाली सैंडल भी पहन सकती हैं। फ्लैट सैंडल इसलिए भी अच्छी रहती है, क्योंकि यह हर तरह के कपड़ों के साथ अच्छी लगती है। इसको आप किसी भी रंग में ले सकती हैं।

यह सिर्फ वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही नहीं, बल्कि सभी तरह के कपड़ों के साथ खूब खिलती है। स्टिलेटोस को एथनिक के साथ और चाहें तो साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

वेजेस को किसी भी मौसम में रोज इस्तेमाल होने वाले कपड़ों के साथ या सूट अथवा पैंट के साथ पहना जा सकता है।

आपको अपनी पसंद की लेगिंग्स को किसी वेस्टर्न ड्रेस के साथ मिला कर पहनना है, जैसे कि लॉन्ग शर्ट, लॉन्ग टॉप या टी-शर्ट टॉप के साथ, तो स्नीकर्स का उपयोग कर सकती हैं। ये आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं और कई रंगों में मिलते हैं। आपको जो कलर पसंद हो, आप उसी तरह के स्नीकर्स खरीद सकती हैं।
अगर आप वर्कआउट या सुबह की वॉक के लिए फुटवियर तलाश रही हैं तो भी स्नीकर्स ही सबसे बेहतर हैं। घूमने-फिरने के लिए ये बहुत आरामदायक होते हैं। आप इनको कितनी भी देर तक पहनें, पैरों में दर्द नहीं होगा।

लोफर
लोफर इस्तेमाल करने में बहुत आरामदायक होते हैं, साथ ही हर तरह के कपड़ों के साथ पहने जा सकते हैं। आप अपने लिए यह फुटवियर भी ले सकती हैं, क्योंकि इसको लेगिंग्स के साथ वेस्टर्न और भारतीय, दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है।

हील तो हर महिला की पहली पसंद होती है। किसी भी तरह के कार्यक्रम या बाजार से लेकर स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों की भी पहली पसंद हील ही होती है। बेली शेप वाली फुटवियर के साथ छोटी पंप हील्स काफी अच्छी लगती हैं।
अगर आप उनमें से हैं, जिन्हें बड़ी हील्स के उपयोग में समस्या होती है तो आप विशेष तौर पर इस तरह की हील्स को पहन सकती हैं। यह ज्यादा बड़ी नहीं होती है और आपके पैरों के लिए आरामदायक भी होती है, साथ ही दिखने में खूबसूरत और आकर्षक लगती है।
