Search
Close this search box.

रेनकोट पहन कर नहीं दिखना चाहते ‘जादू’ की तरह तो इन बातों का रखें ध्यान

Share:

बारिश का मौसम शुरू हो गया है। जगह-जगह हो रही तेज बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है। इस बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत दिलाई है। जो लोग घर पर रहते हैं, उनके साथ तो ज्यादा दिक्कत नहीं है लेकिन जिन्हें किसी काम से बाहर जाना पड़ता है, उनके सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो जाती है। बारिश के मौसम में कभी भी बरसात हो जाती है। ऐसे में बार-बार भीगने से तबीयत खराब होने का डर रहता है।

बारिश से बचने के लिए लोग रेनकोट का इस्तेमाल करते हैं पर, आजकल के युवाओं को रेनकोट इसलिए पसंद नहीं आता क्योंकि उससे उनका स्टाइल खराब होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर अगर आप रेनकोट खरीदेंगे तो आपका स्टाइल कभी खराब नहीं होगा। इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे हो सकता है आपका लुक कोई मिल गया फिल्म के जादू की तरह लगे।

। इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे हो सकता है आपका लुक कोई मिल गया फिल्म के जादू की तरह लगे।
how to buy prefect raincoat for monsoon Best Raincoats For Men And Women In India 2023
अगर आप बारिश के मौसम में भी रेनकोट पहनकर अपना स्टाइल खराब नहीं करना चाहते हैं तो रेनकोट की फिटिंग का खास ध्यान रखें। देखा जाता कि लोग हमेशा ढीला रेनकोट खरीदते हैं, पर ये आपका लुक खराब कर सकता ह
ना हो ज्यादा लंबा

लोग रेनकोट खरीदते वक्त कोशिश करते हैं कि कि वो उनके पैर तक आए। ऐसा करने से उनका लुक बिगड़ सकता है। रेनकोट ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए। अगर आप ज्यादा लंबा रेनकोट पहनेंगे तो आपकी हाइट कम लगेगी।

how to buy prefect raincoat for monsoon Best Raincoats For Men And Women In India 2023

रेनकोट खरीदते वक्त ध्यान रखें कि अगर आप ज्यादा लाइट रंग का रेनकोट खरीदेंगे तो ये बारिश के पानी में जल्दी गंदा हो जाएगा। ऐसे में इस बात का ध्यान रखकर ही रेनकोट खरीदें।

how to buy prefect raincoat for monsoon Best Raincoats For Men And Women In India 2023

अगर आप रेनकोट पहनकर अलग दिखना चाहते हैं तो इसके टाइप का ध्यान रखें। रिवर्सिबल रेनकोट, पोंचो स्टाइल रेनकोट आजकल काफी ट्रेड में हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news