पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत अपने अल्पसंख्यकों का सम्मान करता है। जो लोग पाकिस्तान जाना चाहते थे, वे पहले ही देश छोड़ चुके हैं। जो लोग देश में रहना चाहते थे, वे भारत में ही हैं।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीयों के खून में है और अमेरिका सहित कई अन्य देशों के मुकाबले भारत में अल्पसंख्यक कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं। वेंकैया (74) ने ‘नेशनल काउंसिल ऑफ एशियन इंडियन एसोसिएशन्स’ द्वारा ग्रेटर वाशिंगटन डीसी इलाके में उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत अपने अल्पसंख्यकों का सम्मान करता है। जो लोग पाकिस्तान जाना चाहते थे, वे पहले ही देश छोड़ चुके हैं। जो लोग देश में रहना चाहते थे, वे भारत में ही हैं। भारत में धर्मनिरपेक्षता है, क्योंकि यह भारतीयों के खून में है। पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए वेंकैया ने दोहराया कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।
ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड शहर में बनेगा पहला हिंदू मंदिर, मंजूरी मिली
ब्रिटिश संसद परिसर में पहली बार भारतीय स्वतंत्रता समारोह आयोजित
विक्रमसिंघे की भारत यात्रा से पूर्व क्वात्रा ने की साबरी से वार्ता
अमेरिका में गीता को मिला अहम पद
दक्षिण कोरिया में मादा पांडा ने पहली बार जन्मे जुड़वा बच्चे
इस्राइल : न्यायपालिका सुधार बिल को प्रारंभिक मंजूरी
