मेटा प्रवक्ता जोश माचिन ने कहा कि चीनी फेसबुक खातों के समन्वित नेटवर्क पत्रकारों, दान और जनसंपर्क फर्मों को लक्षित कर जनता की राय को प्रभावित कर रहे हैं। सांसदों की पूछताछ में माचिन ने कहा, हम रणनीति की नई शृंखला विकसित होते देख रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ ने ऑस्ट्रेलियाई सांसदों को बताया कि चीन से फर्जी फेसबुक खातों के नेटवर्क चलाए जा रहे हैं, जो विदेशों में कलह पैदा करने की नई नीति अपना रहे हैं। विदेशी दखल की सीनेट जांच का सामना करते हुए मूल कंपनी मेटा के अधिकारियों ने कहा, गत 7 माह में चीनी नेटवर्क द्वारा रणनीति में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है।मेटा प्रवक्ता जोश माचिन ने कहा कि चीनी फेसबुक खातों के समन्वित नेटवर्क पत्रकारों, दान और जनसंपर्क फर्मों को लक्षित कर जनता की राय को प्रभावित कर रहे हैं। सांसदों की पूछताछ में माचिन ने कहा, हम रणनीति की नई शृंखला विकसित होते देख रहे हैं। मेटा ने हाल ही में यूरोप में समन्वित दुष्प्रचार अभियान चलाने वाले चीनी नेटवर्क से संबंधित दर्जनों फेसबुक खातों को हटा दिया है। नेटवर्क प्रवासियों और एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाली भड़काऊ सामग्री साझा कर रहा था।
वीचैट पर अवमानना का आरोप
ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के सांसद जेम्स पैटरसन ने चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीचैट व उसकी पेरेंट कंपनी टेनसेंट पर संसदीय समिति की अवमानना का आरोप लगाया। पैटरसन ने कहा, समिति के बार-बार कहने पर भी वीचैट का कोई भी अधिकारी अपना पक्ष रखने के लिए पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा, समिति के सामने इस संबंध में कई पुख्ता सुबूत रखे गए हैं।