टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण बंगाल में टीएमसी आगे है। मैं जनता का टीएमसी के प्रति प्यार देख अभिभूत हूं। मैं जनता के स्नहे और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। इस चुनाव से साफ हो गया है कि बंगाल की जनता के दिल में सिर्फ टीएमसी ही रहती है।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों की गिनती जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पंचायत चुनाव में टीएमसी की जीत के लिए बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया है। हालांकि, गिनती अभी भी जारी है।
ग्राम पंचायत की यह है स्थिति
पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत समिति के चुनाव हुए थे। 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी, जो अब भी जारी है। मंगलवार रात 11.30 बजे तक ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों में से टीएमसी ने 30,391 सीटें हासिल कर ली है। वहीं भाजपा सिर्फ 8,239 सीटें जीत सकती है। टीएमसी 1,767 सीटों पर आगे है तो वहीं भाजपा मात्र 447 सीटों पर आगे है। सीपीआई (एम) अबतक 2,534 सीट ही जीत सकी है और कांग्रेस मात्र 2,158 सीटें जीत पाई है। सीपीआई (एम) 237 सीटों पर आगे है जबकि, कांग्रेस 151 सीटों पर ही आगे है।
यह है पंचायत समिति की स्थिति
पंचायत समिति की 9,728 सीटों में से टीएमसी 2,612 सीट चीत चुकी है। वहीं 627 सीटों पर टीएमसी ने बढ़त बना ली है। वहीं, भाजपा अबतक 275 सीटें जीत सकी है और 149 सीटों पर आगे है। सीपीआई (एम) सिर्फ 63 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है और 53 सीटों पर आगे है। कांग्रेस सिर्फ 50 सीटें ही अपने नाम कर पाई है और 26 सीटों पर आगे है।
जिला परिषद में भी टीएमसी आगे
ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के अलावा जिला परिषद की 928 सीटों पर भी मतदान हुए थे। मतगणना के दौरान रात 11.30 बजे तक टीएमसी 88 जिला परिषद सीटें जीत चुकी है। इसके साथ ही 163 सीटों पर पार्टी ने बढ़त बना रखी है। जबकि, सीपीआई (एम) चार, कांग्रेस दो और भाजपा 13 सीटों पर आगे है।
ममता बनर्जी ने लोगों को किया धन्यवाद
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण बंगाल में टीएमसी आगे है। मैं जनता का टीएमसी के प्रति प्यार देख अभिभूत हूं। मैं जनता के स्नहे और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। इस चुनाव से साफ हो गया है कि बंगाल की जनता के दिल में सिर्फ टीएमसी ही रहती है।
ममता के मामा के गांव में खिला कमल
सीएम ममता बनर्जी के मामा का घर बीरभूम जिले में है और गांव का नाम है कुसुंबा। यहां से भाजपा दो सीटों पर जीत दर्ज की है। बूथ नंबर 31 नंबर से भाजपा की अर्चना हाजरा और 32 नंबर से गंगाधर हाजरा विजयी हुए हैं।
ओवैसी की पार्टी ने खोला खाता
मुर्शिदाबाद में एआईएमआईएम को जीत के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बंगाल के पंचायत चुनाव में अपना खाता खोल लिया है। पार्टी के प्रत्याशी ने दीवानसराय ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 61 नंबर पर जीत हासिल की है।
हिंसा के पीड़ितों के लिए भाजपा ने बनाया कंट्रोल रूम
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने एक कंट्रोल रूम बनाया है। हिंसा पीड़ित विधि प्रकोष्ठ के फोन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर कानूनी मदद मांग सकते हैं। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी लोकनाथ चटर्जी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए इस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा, जिस तरह की हिंसा इस चुनाव में हुई है, उसने लोकतंत्र को कलंकित कर दिया है। भाजपा का कानूनी प्रकोष्ठ विषम हालात में हिंसा पीड़ितों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम की स्थापना इसलिए की गई है ताकि कोई भी हिंसा पीड़ित खुद को असहाय नहीं समझे और सबको न्याय मिल सके।