Search
Close this search box.

देश के हवाईअड्डे बनेंगे हाईटेक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने SITA से किया करार

Share:

देश के 43 हवाईअड्डों पर यात्रियों और सामान प्रसंस्करण के लिए क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने SITA (Société Internationale de Télécommunications Aéronautiques) से करार किया है। एसआईटीए हवाई परिवहन उद्योग में वैश्विक सूचना और दूरसंचार समाधान सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था है।

इस सौदे से 2,700 से अधिक यात्री टचपॉइंट्स में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आधुनिक यात्रियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए नए युग के समाधानों को अपनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।  प्रारंभ में 43 हवाई अड्डों पर तैनात होने के बाद ये प्रौद्योगिकियां अगले सात वर्षों में अतिरिक्त 40 हवाई अड्डों तक पहुंच सकती हैं।

इस अवधि के दौरान 500 मिलियन से अधिक यात्रियों को इस सुविधा की मदद से सेवा दी जाएगी। एसआईटीए के अध्यक्ष (एशिया प्रशांत) सुमेश पटेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस सुविधा के इस्तेमाल से एयरलाइनों के सेवा शुल्क में कमी देखने को मिलेगी और वे यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव बनाने के लिए एक चुस्त प्रौद्योगिकी मंच का लाभ उठा सकेंगे। क्लाउड समाधानों को अपनाने से यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ हवाई अड्डे के संचालन को कुशलतापूर्वक बढ़ाने में भी लचीलापन आता है। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news