एक प्रेस कॉन्फेरेंस में दावा करते हुए कहा कि रूडी की मां ने उसे आठ साल तक बंधक बनाकर घर में ही छिपाकर रखा था। इस दौरान मां ने अपने बेटे के साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण भी किया।
अमेरिका के टेक्सास में एक 25 वर्षीय युवक लापता होने के आठ साल बाद जीवित पाया गया। युवक की पहचान रूडी फेरियास के तौर पर की गई है, जो 17 साल की उम्र में 2015 में घर के बाहर लापता हो गया था। हालांकि, आठ साल बाद क्वानेल एक्स नामक कार्यकर्ता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रूडी कभी लापता हुआ ही नहीं था, बल्कि उसकी मां ने उसे घर में बंधक बनाकर रखा था। कार्यकर्ता ने बताया कि उसे रूडी एक चर्च के बाहर असंवेदनशील तरीके में मिला था, उसके शरीर में चोट के भी निशान थे। एक प्रेस कॉन्फेरेंस में दावा करते हुए उन्होंने कहा कि रूडी की मां ने उसे आठ साल तक बंधक बनाकर घर में ही छिपाकर रखा था। इस दौरान मां ने अपने बेटे के साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण भी किया। उन्होंने बताया कि रूडी ने ही उन्हें बताया कि वह घर से भाग गया था, लेकिन दो दिन बाद जब वह अपने घर वापस आया तो उसकी मां ने उसे धमकी दी। रूडी ने कार्यकर्ता को बताया कि उसकी मां ने उसे अपना पति बनने के लिए कहा था। उसे ड्रग्स भी दिया करती थी और इस दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता था।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार न्यू यॉर्क पुलिस ने कार्यकर्ता के इस साक्षात्कार के आधार पर कोई भी कदम उठाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में रिपोर्ट की गई बाते पूरी तरह से सच है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती है।