अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने अब तक आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे युवा टप्पल से जट्टारी पहुंचे, यहां जबरन बाजार बंद करा दी। इसके साथ ही आगजनी भी की। जट्टारी में हालात काबू से बाहर हो गए हैं। उपद्रवियों ने डीएम और एसएसपी पर भी हमला किया है। एडीएम की गाड़ी को भी निशाना बनाया है।
इस मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि टप्पल में एक रोडवेज बस के टायर में आग लगाई गई है। कुछ इनपुट इस बात के मिले हैं कि छात्रों को भड़काया जा रहा है। मथुरा में कुछ जगह अभी भी प्रदर्शन चल रहा है। कुछ अराजक तत्व छात्रों के बीच घुस गए हैं। छात्रों को समझाया जा रहा है। इस काम में जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों को लगाया गया है।
अधिकारियों का कहना है, फिलहाल अलीगढ़ से नोएडा या दिल्ली जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे का उपयोग करने से बचें। अति आवश्यक न हो तो कृपया यात्रा स्थगित कर दे।
यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन के चलते भयंकर जाम लगा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने अभी तक आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन हो रहा है।