न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका में दावा किया गया कि सुकन्या निर्दोष है और मामले में उन्हें फंसाया गया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार सुकन्या मंडल की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब तलब किया है। सुकन्या तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुब्रत मंडल की बेटी हैं। भारत-बांग्लादेश सीमा पर कथित मवेशी तस्करी से संबंधित धनशोधन मामले में पिता-पुत्री फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका में दावा किया गया कि सुकन्या निर्दोष है और मामले में उन्हें फंसाया गया है। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए नौ अगस्त की तारीख तय की है, जिस दिन सुकन्या की, अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली एक और याचिका पर सुनवाई होनी है।
आपस में न लड़ें कार्यकर्ता, स्थानीय नेतृत्व को तैयार करें : खरगे
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं से आपसी झगड़े छोड़कर पार्टी के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। खरगे ने बुधवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए ‘नेतृत्व विकास मिशन’ पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी का समर्थन मांगा।
मेघालय के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में एक व्यक्ति की मवेशी चुराने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना सेलसेल्ला के बकलाग्रे गांव में हुई। जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान पुरांदियारा गांव के आयनल हक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हक अपनी दो गायों के साथ बकलाग्रे गांव से होकर जा रहा था तभी ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस जब तक पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी।
ईडी के सामने पेश नहीं हुईं तृणमूल नेता सायोनी घोष
तृणमूल कांग्रेस नेता सायोनी घोष बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुईं। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि सायोनी पंचायत चुनाव में व्यस्त हैं। पार्टी की युवा शाखा की अध्यक्ष को स्कूल नौकरियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बुधवार को एजेंसी के शहर कार्यालय में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होना था।
अब गांवों में रहने वाले अनाथ और बेसहारा बच्चों को गोद लेगी सरकार
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने गांवों में रहने वाले अनाथ, बेसहारा और आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों की उचित देखभाल संरक्षित करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए उन्होंने ग्राम संरक्षण समिति से गांव में अनाथ और बेसहारा बच्चों की पहचान करने को कहा है ताकि इन्हें जरूरत के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जा सके। मंत्रालय के अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ऐसे बच्चों को मिशन वात्सल्य के तहत गोद लेने और उनके पालन पोषण में मदद की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास की सिफारिश ‘स्पॉन्सरशिप एंड फॉस्टर केयर अप्रूवल कमेटी’ (सीएफसीएसी) की अनुशंसाओं के आधार पर इन बच्चों के पालन पोषण के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इन बच्चों को आर्थिक मदद करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सहायता का अनुरोध किया जाएगा।
बंगाल हिंसा : एक और की गई जान अब तक 16 की मौत
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी है। उत्तर 24 परगना जिले में बम से हमले में एक किशोर की मौत हो गई। मृतक इब्राम हुसैन स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता मोहम्मद अरसादुल हक का भतीजा था। वह 11वीं कक्षा का छात्र था। राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से बीते 25 दिनों में चुनावी हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
जाफना में गिरफ्तार 22 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका ने रिहा किया
जाफना में गिरफ्तार किए गए 22 भारतीय मछुआरों को बुधवार को एक श्रीलंकाई अदालत के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया। श्रीलंकाई नौसेना ने इन मछुआरों को अवैध तरीके से श्रीलंका की जलीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में 22 जून को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि सभी मछुआरे अगले सप्ताह तक घर लौट जाएंगे।
इस्लाम स्वीकारने से इन्कार पर पाकिस्तान में ईसाई महिला की हत्या
लाहौर विश्वविद्यालय की ईसाई महिला कर्मचारी की इस्लाम नहीं स्वीकारने पर हत्या कर दी गई। घटना लाहौर के मीर कस्बे की है। वॉइसपीके की रिपोर्ट के मुताबिक तीन बच्चों की मां का हमलावरों ने पहले तेजधार हथियारों से कत्ल किया, बाद में चेहरे को तेजाब से जला दिया और हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने का प्रयास किया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक व कृषि सहयोग पर हुई चर्चा
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई कृषि मंत्री मरे वाट से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग व व्यापार समझौता (ईसीटीए) का कृषि क्षेत्र में अधिकतम लाभ लेने पर चर्चा की। बैठक की जानकारी ट्विटर पर देत हुए गोयल ने लिखा, मरे वाट के साथ ईसीटीए के तहत कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने व अधिकतम लाभ उठाने पर चर्चा की।
भारत-ईरान में उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे पर चर्चा
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री ने बुधवार को तेहरान में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे के माध्यम से पारगमन सुविधा पर चर्चा की। ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा, डिप्टी एनएसए विक्रम मिस्री ने भारत, ईरान और रूस के बीच तीसरी त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए अपनी तेहरान यात्रा के दौरान ईरान के विदेश मंत्री महामहिम अमीर अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की।