भारतीय टीम ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु में हुए फाइनल मैच में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से मात दी। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं, उसके बाद 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। अंत में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हूआ जिसमें भारत ने 5-4 से जीत हासिल की। भारत की जीत में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
SAFF चैंपियनशिप में भारतीय टीम शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रही थी, जिसने सभी भारतीय समर्थकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया थी कि टीम यह चैंपियनशिप जरुर जितेगी। सुनील छेत्री पहले ही टीम इंडिया के स्टार हैं, साथ ही आईएसएल में वह बेंगलुरु एफसी के लिए भी खेलते हैं। ऐसे में फैंस बड़ी तादाद में उन्हें देखने और टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे थे। बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में लगभग 26 हजार भारतीय फैंस मौजूद थे जो फाइनल में भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे थे।
जीत के बाद एक ऐसा लम्हा आया जिसने सभी भारतीयों के रोंगटे खड़े कर दिए। कांतिरावा स्टेडियम में आया हर भारतीय गर्व से हमारा राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम्’ गाना शुरु कर दिया। भारत की जीत का यह शोर पूरे मैदान में गूंज रहा था। हर भारतीय के लिए यह एक यादगार लम्हा था। सुनील छेत्री ने भी भारतीय फैंस का साथ दिया और वह भी गर्व से ‘वंदे मातरम्’ गाते दिखे। यह दृश्य देखने लायक था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक फैन ने कमेंट में लिखा कि यह वीडियो एक उदाहरण है कि भारतीय फैंस क्रिकेट के अलावा भी दूसरे खेलों को उतने ही जूनून और गर्व से समर्थन करते हैं। इससे पहले ऐसा नजारा किसी क्रिकेट मैच में ही देखने को मिलता था, लेकिन सुनील छेत्री और उनके खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है की वह भी निरंतर प्रदर्शन कर भारतीय फैंस का दिल जीत सकते हैं।