इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से हरा दिया। इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की शानदार पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी की तारीफ सबने की है। इस लिस्ट में दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ भी हैं।
कोहली को स्टोक्स के बारे में कही अपनी पुरानी बात याद आ गई। उन्होंने ट्वीट कर स्टोक्स की तारीफ की। साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी टीम बताया। उन्होंने लिखा, ”मैंने मजाक में बेन स्टोक्स को मेरे खिलाफ खेला सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी नहीं कहा था। उच्चस्तरीय पारी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी बहुत ही अच्छी टीम है।” कोहली ने कई बार स्टोक्स की तारीफ की है। वह आईपीएल में अपनी टीम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) में भी स्टोक्स को शामिल करना चाहते थे।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। स्टीव स्मिथ के 110 और डेविड वॉर्नर के 66 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 47 और ट्रेविस हेड ने 77 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन और जोश टंग ने तीन-तीन विकेट लिए। जो रूट को दो विकेट मिले। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रन ही बना सकी। बेन डकेट ने 98, जैक क्राउली ने 48, ओली पोप ने 42 और हैरी ब्रूक ने 50 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। हेजलवुड और ट्रेविस हेड को दो-दो विकेट मिले। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रन की बढ़त मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए। उस्मान ख्वााज ने 77 और स्टीव स्मिथ ने 34 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए। जोश टंग और ओली रॉबिंसन को दो-दो विकेट मिले। चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 370 रन का लक्ष्य था, लेकिन यह टीम 327 रन पर सिमट गई और 43 रन से मैच हार गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाए। वहीं, बेन डकेट ने 83 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लिए। ग्रीन को एक विकेट मिला।