Search
Close this search box.

गुरुद्वारे में जबरन घुसे उपद्रवी, ग्रंथ साहिब से की बेअदबी; बलोचिस्तान में ऐसे फरार हुए 17 कैदी

Share:

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं। 24 जून को पेशावर शहर के याकातूत क्षेत्रे में हथियारबंद मोटरसाइकिल सवारों ने एक सिख दुकानदार मनमोहन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। एक दिन पहले ही पेशावर में एक और सिख व्यक्ति तरलोक सिंह पर हमला किया गया।

पाकिस्तान में सिखों, हिंदुओं व अल्पसंख्यकों से धार्मिक भेदभाव की कड़ी में कुछ बदमाशों ने सिंध प्रांत के सुक्कुर शहर में सिंह सभा गुरुद्वारा परिसर में जबरन घुसे और ग्रंथियों से दुर्व्यवहार किया। उन्हें कीर्तन बंद करने को कहा। यहां तक कि उन्होंने पवित्र ग्रंथ साहिब से बेअदबी भी की। इन बदमाशों को पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन उन्हें बिना किसी जांच और पूछताछ के छोड़ दिया गया। गुरुद्वारे में रागी (भक्ति गायक) अजय सिंह ने कहा, मैं कीर्तन गा रहा था, तभी अचानक लाउडस्पीकर की आवाज कम हो गई। गुरुद्वारे में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने यहां अपमानजनक बर्ताव किया।

असुरक्षित महसूस कर रहे अल्पसंख्यक
देश  में अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं। 24 जून को पेशावर शहर के याकातूत क्षेत्रे में हथियारबंद मोटरसाइकिल सवारों ने एक सिख दुकानदार मनमोहन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। एक दिन पहले ही पेशावर में एक और सिख व्यक्ति तरलोक सिंह पर हमला किया गया।

वाणिज्य दूतावास के साथ बैठक करेंगे
गैर सरकारी संगठन, यूनाइटेड सिख ने पाकिस्तान में सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों की निंदा करते हुए अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, हम अन्य सिख प्रतिनिधियों के साथ पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के साथ बैठक करेंगे और सुरक्षा के विषय पर मंत्रालयीन के दखल की मांग करेंगे।

बलोचिस्तान : ईद की नमाज के दौरान 17 कैदी भागे
ईद-उल-अजहा की नमाज के दौरान पाकिस्तान के असांत बलोचिस्तान प्रांत की चमन जेल से सत्रह कैदी भाग गए। इस दौरान हुई जेल प्रहरियों की गोलीबारी में एक कैदी की मौत हो गई जल महानिरीक्षक ने कहा कि हिंसा व गोलीबारी में कुछ पुलिस गार्ड और कैदी घायल हो गए हैं। भागे हुए कैदियों में कुछ के आतंकी होने की जानकारी भी दी गई।

पाक को 3 अरब डॉलर का राहत पैकेज देगा आईएमएफ
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ ने 3 अरब डॉलर की वैकल्पिक व्यवस्था पर कर्मचारी-स्तरीय समझौता किया है। इससे पाकिस्तान को फिलहाल बड़ी राहत मिली है। आईएमएफ ने कहा, पाकिस्तान के लिए यह निर्णय लंबे समय से प्रतीक्षित था जो डिफॉल्ट होने के कगार पर है। यह फैसला 8 माह की देरी के बाद आया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news