कंपनी के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा था कि एलेफ का लक्ष्य इतिहास में पहली उड़ान कार पेश करना है। 2015 में जब कंपनी की शुरुआत हुई, तो पहली उड़ान कार का स्केच एक कैफे में नैपकिन पर बनाया गया।
अमेरिका में जल्द ही कारें आसमान में नजर आएंगी। संघीय वायु प्रशासन ने अलेफ एयरोनॉटिक्स की कार मॉडल-ए को विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन दिया है। पूरी तरह इलेक्ट्रिक यह कार करीब 3 लाख डॉलर की होगी। कंपनी फिलहाल 500 से 1,500 डॉलर लेकर इसकी बुकिंग कर रही है। यह कार एक लाइट स्पीड व्हीकल है, जो ज्यादातर राज्यों के नियमों के मुताबिक है। इसके शुरुआती मॉडल में सिर्फ दो लोग ही सफर कर पाएंगे। यह एक जगह खड़े-खड़े ही टेकऑफ करने में सक्षम है।
अलेफ एयरोनॉटिक्स का दावा, एफएए से मिला उड़ान प्रमाणन
अभी तक 440 लोगों ने कार बुक कराई है। कंपनी का दावा है कि इसे 2025 के आखिर तक बाजार में उतार दिया जाएगा। 2035 तक चार लोगों के साथ उड़ने में सक्षम कार तैयार कर ली जाएगी। नए मॉडल की कारें 400 किमी तक उड़ने में सक्षम होंगी।इस साल की शुरुआत में कंपनी के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा था कि एलेफ का लक्ष्य इतिहास में पहली उड़ान कार पेश करना है। 2015 में जब कंपनी की शुरुआत हुई, तो पहली उड़ान कार का स्केच एक कैफे में नैपकिन पर बनाया गया