Search
Close this search box.

अधिकारियों ने बताया कि तीन मई से उड़ानें बंद करने वाली गो फर्स्ट के मौजूदा प्रबंधन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों के साथ पुनरुद्धार योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बता दें कि वाडिया परिवार के स्वामित्व वाली बजट एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया में है। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार एयरलाइन के ईवाई समर्थित समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा और अंतरिम सीईओ कौशिक खोना ने पुनरोद्धार योजना पर डीजीसीए के अधिकारियों के समक्ष विस्तृत प्रस्तुति दी। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद डीजीसीए एयरलाइन की परिचालन तैयारियों का आकलन करने के लिए ऑडिट भी करेगा। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऑडिट अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। दूसरे सूत्र ने कहा कि उड़ान बंद होने से पहले एयरलाइन 29 घरेलू गंतव्यों के लिए परिचालन कर रही थी। पुनरुद्धार योजना के तहत गंतव्यों की संख्या घटाकर 23 की जानी है। सूत्र ने कहा कि एयरलाइन जब परिचालन फिर से शुरू करेगी तो वह फिलहाल जयपुर, लखनऊ, कन्नूर, पटना, वाराणसी और रांची से उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। सूत्र के अनुसार, ऋणदाताओं ने लगभग 450 करोड़ रुपये की अंतरिम फंडिंग की प्रतिबद्धता जताई है, यह देखते हुए कि एक दिन के संचालन पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। एक सूत्र ने कहा कि एयरलाइन के पास पर्याप्त श्रमबल है जिसमें करीब 300 पायलट हैं। 10 जून को बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक और ड्यूश बैंक की सदस्यता वाली एयरलाइन की लेनदारों की समिति (सीओसी) के गठन के बाद पुनरुद्धार प्रक्रिया में तेजी आई है।

Share:

बकरीद की छुट्टी के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। कैपिटल मार्कट और मनी मार्केट दोनों में कारोबार बंद रहेगा। शेयर बाजार बंद होने के कारण बीएसई और एनएसई पर इक्विटी, डेरिवेटिव और करेंसी किसी भी सेगमेंट में खरीद-बिक्री नहीं होगी। अब बाजार कल यानी 30 जून को ही खुलेंगे।

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

बता दें कि पहले बुधवार यानी 28 जून को बकरीद की छुट्टी का एलान किया गया था। पर आखिरी समय में इस छुट्टी को बदलकर 29 जून कर दिया गया था। इसके कारण मंथली एक्सपायरी भी बुधवार को ही हो गई। बाजार में अब अब अगली छुट्टी 15 अगस्त को होगी। 

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचे 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी थी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 19000 का आंकड़ा पार कर गया। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी और इससे बाजार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में मदद मिली।

सेंसेक्स पहली बार 64 हजार तो निफ्टी 19 हजार के पार पहुंचा

बीएसई सेंसेक्स 500 अंक मजबूत होकर 63,915.42 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्ट 154.70 (0.82%) अंकों की उछाल के साथ 18,972.10 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं। इस दौरान सेंसेक्स ने 64,050 जबकि निफ्टी 19,011 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा।

करेंसी और कॉमोडिटी मार्केट भी आज रहेगा बंद

बकरीब के कारण इक्विटी बाजार के अलावे करेंसी और कॉमोडिटी मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा। एमसीएक्स पर मॉर्निंग सेशन में कारोबार नहीं होगा। हालांकि शाम को ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। कॉमोडिटी बाजार में गुरुवार की शाम पांच बजे से कारोबार शुरू होगा जो 11.30 से 11.55 बजे तक खुले रहेंगे।

2023 में शेयर बाजार में इन तारीखों पर रहेगी छुट्टी

क्रमांक छुट्टी् दिनांक दिन
1 स्वतंत्रता दिवस August 15, 2023 मंगलवार
2 गणेश चतुर्थी September 19, 2023 मंगलवार
3 महात्मा गांधी जयंती October 02, 2023 सोमवार
4 दशहरा October 24, 2023 मंगलवार
5 दिवाली बालिप्रातिपदा November 14, 2023 मंगलवार
6 गुरुनानक जयंती November 27, 2023 सोमवार
7 क्रिसमस December 25, 2023 सोमवार

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news