Search
Close this search box.

इथियोपिया में भूख से 700 से ज्यादा की मौत, चीन ने नेतन्याहू को राजकीय दौरे पर किया आमंत्रित

Share:

लोगों के लिए दान किए गए गेहूं को चुराने के मामले सामने आने पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने टाइग्रे में मार्च में खाद्य सहायता को बंद कर दिया था। जून की शुरुआत में इथियोपिया के बाकी हिस्सों में भी खाद्य सहायता को धीरे-धीरे कम कर दिया।

इथियोपिया के उत्तरी टाइग्रे क्षेत्र में बीते सात दिन में 700 से ज्यादा लोगों की भूख से मौत हो गई। इसके पीछे असल में संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की तरफ से अनाज व भोजन की आपूर्ति बंद करना है। जरूरतमंद लोगों के लिए दान किए गए गेहूं को चुराने के मामले सामने आने पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने टाइग्रे में मार्च में खाद्य सहायता को बंद कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जून की शुरुआत में इथियोपिया के बाकी हिस्सों में भी खाद्य सहायता को धीरे-धीरे कम कर दिया।

यूएन में आरती होला अंतरिक्ष मामलों की निदेशक नियुक्त
विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने विएना में बाहरी अंतरिक्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओओएसए) के निदेशक पद पर भारतीय मूल की ब्रिटिश उपग्रह विशेषज्ञ आरती होल्ला-मैनी की नियुक्ति की है। आरती यूएनओओएस निदेशक के रूप में इटली की सिमोनेत्ता दि पिप्पो की जगह लेंगी। उनके पास अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने का 25 साल से अधिक समय का अनुभव है।

चीन ने नेतन्याहू को राजकीय दौरे पर किया आमंत्रित
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बताया कि उन्हें चीन की तरफ से राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया गया है। नेतन्याहू ने यह जानकारी अमेरिकी सांसदों के एक दल के साथ बैठक के में दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कब इस दौरे पर जाएंगे। चीन की तरफ से नेतन्याहू को भेजे इस आमंत्रण को मध्य-पूर्व में चीन की पैठ बढ़ाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है। चीन ने इससे पहले अप्रैल में आपस में कट्टर दुश्मन ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों को बहाल करने के समझौता कराया था।

सीट बंटवारे के लिए यूएई में नवाज और आसिफ जरदारी
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख आसिफ जरदारी ने आगामी चुनावों के दौरान गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर यूएई में बैठक की है। पाकिस्तान में नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं, जबकि जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री हैं। नवाज जब पाकिस्तान के पीएम थे, तब जरदारी राष्ट्रपति थे। पाकिस्तान की सियासत में दोनों बेहद अहम किरदार हैं।

फ्लोरिडा, टेक्सास में दशकों बाद मलेरिया के पांच मामले मिले
अमेरिका में गत 20 वर्षों में पहली बार घातक मच्छर जनित बीमारी ‘मलेरिया’ के 5 मामलों की पुष्टि फ्लोरिडा और टेक्सास में हुई है। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टेक्सास में एक व फ्लोरिडा के चार मामलों का दो माह की अवधि में निदान किया गया है।

ऑडी के पूर्व प्रमुख रूपर्ट स्टैडलर को डीजल घोटाले में हुई सजा

ऑडी के पूर्व प्रमुख रूपर्ट स्टैडलर को 2015 के डीजल घोटाले में लापरवाही व धोखाधड़ी के लिए म्यूनिख अदालत ने एक वर्ष नौ माह की निलंबित सजा सुनाई। इस तरह की सजा पाने वाले फॉक्सवैगन बोर्ड के पहले पूर्व सदस्य बन गए हैं। अदालत ने कहा, उन पर 11 लाख यूरो (12 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है, जो राज्य के खजाने और एनजीओ को जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news