Search
Close this search box.

नीबू ने निचोड़ा, टमाटर दिखा रहा लाल तेवर, सहालग-कम आवक से गर्मी में बढ़ी सब्जियों की कीमत

Share:

मौसम बदलने के बाद टमाटर की कीमतों में काफी इजाफा हो रहा है और वह 80 से लेकर 120 रुपये की कीमत तक जा पहुंचा है। दो सप्ताह पहले तक टमाटर 25 से 30 रुपये प्रति किलो मिल रहा था। शहर के अलग-अलग इलाकों में सब्जियों की कीमतें भी अलग-अलग देखने को मिल रही हैं।

नींबू के बाद अब टमाटर के दाम बढ़ने लगे है। इससे इससे सब्जी, दाल और सलाद का स्वाद कम होने लगा है। कुछ दिन पहले नींबू 100 रुपये किलो तक बिक चुका है। मौसम बदलने के बाद टमाटर की कीमतों में काफी इजाफा हो रहा है और वह 80 से लेकर 120 रुपये की कीमत तक जा पहुंचा है। दो सप्ताह पहले तक टमाटर 25 से 30 रुपये प्रति किलो मिल रहा था। शहर के अलग-अलग इलाकों में सब्जियों की कीमतें भी अलग-अलग देखने को मिल रही हैं।

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि थोक मंडी में सब्जियों की कीमतों में अचानक उछाल आया है। शहर के बाजारों में कीमतों में अंतर देखा जा रहा है। धनीपुर मंडी इलाके में टमाटर की कीमत 70 से 80 रुपये किलोग्राम हैं। एटा चुंगी, नौरंगाबाद, अचलताल, दुबे का पड़ाव में यह 90 से 100 रुपये तक है। रेलवे रोड, महावीरगंज, बारहद्वारी पर 80 से 100 रुपये तक है। सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, स्वर्ण जयंती नगर में 100 से 120 रुपये कीमत में बिक रहा है। यही नहीं नींबू भी 100 रुपये किलोग्राम बिक रहा है। अदरक 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं।

गर्मी से कम हुई पैदावार
सहालग और कम आवक होने से सब्जियों का दाम बढ़ा है। गर्मी के चलते सब्जियों की पैदावार में कमी आई है। जिससे आपूर्ति कम हुई है, लिहाजा दाम बढ़े हैं। सबसे अधिक अदरक, नींबू और टमाटर के भाव बढ़े हैं।

सब्जियों के दाम

अदरक- 300 रुपये
टमाटर- 60 से 80 रुपये
नींबू- 80-100 रुपये
शिमला मिर्च- 60 रुपये
कटहल- 30- 40 रुपये
आलू- 15-30 रुपये
हरी मिर्च- 60 रुपये
भिंडी- 40 रुपये
लौकी- 20-30 रुपये
तोरई- 40 रुपये
प्याज- 30- 45 रुपये
लहसुन- 150 रुपये
फूल गोभी – 80 रुपये
पत्ता गोभी – 20 रुपये
अरबी- 60 रुपये
करेला 20 रुपये
बैंगन गोल  60 रुपये
पालक- 40 रुपये
काशीफल -20 रुपये बढ़ती महंगाई से लगातार रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। सब्जियों में टमाटर के अभाव में स्वाद नहीं आता है, ऐसे में एक किलो की जगह पाव भर टमाटर लेकर काम चलाया जा रहा है।  
बाजार में सस्ता क्या है। आटा, तेल और अन्य सभी खाने-पीने का सामान काफी महंगा है। कई सब्जियाें के भाव अधिक होने से बजट पर असर पड़ रहा है। महंगाई ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news