मायानगरी मुंबई का सफर तय कर मनोरंजन की दुनिया में अपनी जगह बनाने वाले कलाकारों की लिस्ट लंबी है। जहां कुछ सितारे आज भी स्ट्रगल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ कम बजट की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस चकाचौंध भरी दुनिया में खुद को चमकाया है, और आज के समय में एक फिल्म के बजट जितनी फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, इन कलाकारों के लिए भी यह सफर काफी कठिनाइयों भरा रहा है। आज के समय में सुपरस्टार माने जाने वाले इन सेलिब्रिटीज की पहली फिल्म की फीस और आज की फीस में जमीन आसमान का अंतर है। तो आइए फ्लैशबैक में चलकर इनकी पहली मूवी की फीस जाने लाते हैं-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आज हर कोई जानता है। 80 की उम्र में भी पर्दे पर खासा एक्टिव रहकर लोगों का दिल जीतने वाले शहंशाह इन दिनों एक फिल्म में काम करने के लिए आठ से दस करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। हालांकि, 1969 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में उन्हें फीस के तौर पर महज पांच हजार रुपये मिले थे।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश से लेकर विदेश तक में हैं। किंग खान अपनी फिल्म के एलान मात्र से ही फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा देते हैं। शाहरुख खान ने वर्ष 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उस वक्त उन्हें फीस के तौर पर चार लाख रुपये मिले थे। हालांकि, अब इंडस्ट्री में 30 से अधिक वर्ष काम कर चुके शाहरुख एक फिल्म के लिए तकरीबन 100 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं।
इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बतौर लीड फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट जूही चावला नजर आई थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी के लिए आमिर को महज 11 हजार रुपये फीस मिली थी। वहीं, आज के समय की बात करें तो आमिर खान के जरिए एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज किए जाने की रिपोर्ट है।
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने वर्ष 1991 की फिल्म ‘सौगंध’ से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए फीस के तौर पर उन्हें 51 हजार रुपये मिले थे। वहीं, अक्षय का नाम भी उन सितारों की लिस्ट में शुमार है, जो आज की डेट में 100 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। हालांकि, बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के कारण अक्षय के जरिए फीस में कटौती किए जाने की खबर है।
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान पहली बार वर्ष 1988 की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में नजर आए थे। इस मूवी में सलमान ने सपोर्टिंग एक्टर का रोल अदा किया था। मूवी के लिए उन्हें फीस के तौर पर 11 हजार रुपये मिले थे। इतना ही नहीं जानकारी तो यह भी है कि डेब्यू मूवी में सलमान ने अपने ही कपड़े पहने थे। वहीं, आज के समय में दबंग खान को कोई तोड़ नहीं है। इंडस्ट्री में 35 वर्ष पूरे कर चुके सलमान आज की डेट में तकरीबन 100 करोड़ रुपये एक फिल्म के चार्ज करते हैं।
वर्ष 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन की आज दुनिया दीवानी है। पहली फिल्म के लिए एक्टर को फीस के तौर पर 1.25 लाख रुपये मिले थे। रिपोर्ट की मानें तो, कार्तिक ने मूवी ‘भूल भुलैया 2’ के लिए 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज किए थे।