Search
Close this search box.

मुनव्वर फ़ारूक़ी: कॉमेडियन के पुलिस हवालात से ‘लॉक अप’ शो जीतने तक की कहानी

Share:

शनिवार देर रात हुए ग्रैंड फ़िनाले में कंगना रनौट ने विजेता के नाम का एलान किया. मुन्नवर के अलावा अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, शिवम फ़िनाले तक पहुंचे थे. हालांकि, मुनव्वर फ़ारूकी का ये सफ़र उतना सीधा नहीं रहा है. आइए, मुनव्वर के सफ़र पर एक नज़र डालते हैं.

एक जनवरी, 2021 को जब दुनिया नया साल मना रही थी, तब लाखों लोगों को हँसाने वाला एक गुजराती कॉमेडियन लॉक अप यानी जेल भेजा जा रहा था.

ये साल 2022 है और एक बार फिर यही कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ‘लॉक अप’ के पीछे भेजा गया लेकिन ये ‘लॉक अप’ साल 2021 वाला नहीं, बल्कि एक रिएलिटी शो है, जिसकी होस्ट एक्ट्रेस कंगना रनौट हैं.

‘लॉकअप’, ‘बिग बॉस’ जैसा रिएलिटी शो है, जिसमें कुछ मेहमान कुछ वक़्त के लिए शो में आते हैं और धीरे-धीरे शो से बाहर होते जाते हैं.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

शो में बचे रहने के तरीकों में अपने राज़ बताना भी शामिल था.

लॉक अप शो में एंट्री के बाद मुनव्वर फ़ारूक़ी लगातार चर्चा में बने रहे. कभी अपनी मां की कहानी सुनाकर तो कभी बचपन में हुए यौन शोषण की कहानी बताकर. सोशल मीडिया पर कई लोगों का अनुमान था कि लॉकअप शो मुनव्वर फ़ारूक़ी जीत सकते हैं.

इस शो के ख़त्म होने से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा था कि मुनव्वर फ़ारूक़ी ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ शो में भी नज़र आ सकते हैं.

कैसे यू-ट्यूब वीडियो और स्टेज शो के ज़रिए कॉमेडी करने वाले मुनव्वर बीते डेढ़ साल में चर्चा में हैं और लॉकअप, कॉमेडी से पहले मुनव्वर की क्या कहानी थी? बचपन से जवानी तक.

मुनव्वर फ़ारूक़ी

इमेज स्रोत,ALTBALAJI

इमेज कैप्शन,मुनव्वर फ़ारूक़ी

मुनव्वर फ़ारूक़ी के बचपन और परिवार की कहानी

लॉकअप शो में मुनव्वर अपने बचपन के बारे में कई बातें बताते नज़र आए थे. हालांकि ये बात फ़ारूक़ी ने तब बताई, जब शो के फॉरमेट के हिसाब से अपनी ज़िंदगी से जुड़ा कोई राज़ बताना होता है.

मुनव्वर ने शो में कहा था, “मैं छह या सात साल का था, जब क़रीब चार या पांच साल तक लगातार मेरा यौन शोषण हुआ. कोई क़रीबी रिश्तेदार था और आप कुछ बोल नहीं पाते हैं. आपको कुछ समझ नहीं आता है. चौथे साल उनको शायद महसूस हुआ कि बहुत ज़्यादा हो गया और अब उन्हें रुक जाना चाहिए. तब वो चीज़ बंद हुई. इस बारे में मैंने कभी किसी को नहीं बताया. एक बार मुझे महसूस हुआ कि मेरे पिता को इस बारे में पता चल गया है, तब उन्होंने मुझे डांटा.”

मुनव्वर के इस राज़ को बताने के बाद कंगना रनौट ने भी अपने साथ बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में बताया था. इसी शो में मुनव्वर ने अपनी मां की मौत से जुड़ा वाकया भी साझा किया था.

मुनव्वर ने कहा था, “एक दिन मुझे पता चला कि मेरी मां की तबीयत ख़राब है. मैं भागकर अस्पताल पहुंचा. मैं जैसे ही अस्पताल पहुंचा तो देखा मां चिल्ला रही थीं. मैंने परिवार के लोगों से पूछा कि मां को क्या हुआ? दवाएं दीं पर फ़र्क़ नहीं पड़ा. तब मेरी एक बड़ी अम्मी ने आकर कहा- तेरी मां ने तेज़ाब पी लिया है. मैंने ये बात अपनी एक रिश्तेदार नर्स को बताई. डॉक्टर आए. मुझे लगा सब ठीक हो जाएगा. फिर एक पल आया कि डॉक्टर बोले- हाथ छोड़ दे. मेरा हाथ छुड़वाया गया तब मुझे पता चला कि अम्मी की मौत हो चुकी है.”

मां की मौत पर मुनव्वर अफ़सोस ज़ाहिर करते हैं, “मुझे हमेशा लगता रहा कि अगर उस रात मैं अम्मी के साथ सोया होता तो शायद वो बच जातीं. डॉक्टर्स ने पोस्टमॉर्टम किया तो पता चला कि अम्मी ने सात आठ दिन से कुछ खाया नहीं था. तब जाकर महसूस हुआ कि 22 साल की शादी की ज़िंदग़ी कितनी बुरी थी. मैंने पूरा बचपन अपनी मां को या तो मार खाते हुए देखा या झगड़े देखे.”

कई मौक़ों पर मुनव्वर अपने पिता से दूरियों के बारे में बता चुके हैं. इसके साथ ही मुनव्वर अपना बचपन क़र्ज़ की चुनौतियों के बीच गुज़रने की बात भी बताते रहे हैं.

मुनव्वर ने कहा था, “मेरी बहन ने जब शादी की तो उसका सारा कसूर परिवारवालों ने अम्मी पर डाला था. साल 2007 मेरे परिवार के लिए बहुत बुरा था. घर के बर्तन बेचकर खाना आ रहा था. मां पर जो कई बोझ थे, उनमें 3500 रुपये का क़र्ज़ भी था. ये क़र्ज़ भी अम्मी ने घर चलाने के लिए लिया था. आज भी वो चीज़ मुझे छोड़ नहीं पा रही है.”

मुनव्वर फ़ारूक़ी

इमेज स्रोत,INSTA/MUNAWAR FARUQUI

गुजरात के जूनागढ़ से मुंबई के डोंगरी तक

30 साल के मुनव्वर फ़ारूक़ी का जन्म 1992 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ.

मुनव्वर कई वीडियो में ये बताते हैं कि 2002 के गुजरात दंगों में जिन लोगों को घर तबाह हुआ, उनमें उनका घर भी शामिल था.

मुनव्वर 2002 दंगों के बाद मुंबई के डोंगरी आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे. ये वही डोंगरी है, जहां का दाऊद इब्राहिम भी था और इस बात पर लोगों के सवाल और शक भरी निगाहों का मुनव्वर भी अपने कई वीडियो में मज़ाक उड़ाते दिखते हैं.

गुजरात से डोंगरी आने के कुछ वक़्त बाद मुनव्वर की मां ने दुनिया को अलविदा कहा था.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुनव्वर फ़ारूक़ी के बचपन में बर्तन बेचने और ग्राफिक आर्टिस्ट का काम करने जैसी बातें कही गईं हैं.

मुनव्वर फ़ारूक़ी

इमेज स्रोत,YOUTUBE/MUNAWAR FARUQUI

फिर मुनव्वर फ़ारूक़ी कॉमेडी की दुनिया में कैसे आए?

द प्रिंट में छपी एक रिपोर्ट में मुनव्वर के दोस्त और कॉमेडी शो करवाने वाले ‘द हेरीटेज’ के फाउंडर बलराज सिंह घई ने इस बारे में बताया था.

बलराज सिंह घई ने कहा था, “एक बार मुनव्वर ने मुझे बताया था कि वो किसी एड की शूटिंग के पास था. वहां किसी स्टैंडअप कॉमेडी के सीन को फिल्माना था. प्रोड्यूसर्स के पास कोई अलग से था नहीं जो जाकर मंच पर कॉमेडी स्टैंडअप करता हुआ दिख सके. तब प्रोड्यूसर्स ने मुनव्वर से कहा कि स्टेज पर जाकर दो लाइनें बोल दे. वो लाइनें बहुत पावरफुल लगीं. ऐसा लगा कि मुनव्वर को ये सब असल में करना चाहिए. इसके बाद वो हमारे कई शो के लिए आया और अचानक हिट हो गया.”

इसी रिपोर्ट में मुनव्वर के रिश्तेदार ये बताते हैं कि शुरू में परिवार ने स्टैंडअप कॉमेडी को ख़ारिज करते हुए टाइमपास बताया था. पर जब मुनव्वर की लोकप्रियता बढ़ती गई और लोग आकर मुनव्वर के साथ सेल्फी लेने लगे तब समझ आया कि ये कुछ गंभीर बात है.

मुनव्वर की प्रशंसकों में लड़कियां भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर मुनव्वर के लिए स्नेह का इज़हार देखा जा सकता है. लॉकअप शो में भी मुनव्वर ‘कच्चा बादाम’ पर डांस करके हिट हुईं अंजलि अरोड़ा के साथ दिखते हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री भी लोगों को भा रही है.

लेकिन इसी शो में एक ऐसा पल भी आया, तब मुनव्वर फ़ारूक़ी के शादीशुदा होने की बात भी पता चली.

शो में ट्विटर पर मुनव्वर की शेयर की जा रही एक तस्वीर को दिखाया गया. इस तस्वीर में मुनव्वर एक महिला और बच्चे के साथ दिख रहे हैं. इस ब्लर तस्वीर के शो में दिखने पर मुनव्वर ने अपने शादीशुदा होने की बात स्वीकार की. साथ ही मुनव्वर ने ये भी बताया, “हम क़रीब डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं. कोर्ट की चीज़ें चल रही हैं. ये मेरी एक ऐसी प्राइवेट चीज़ है, जिसके बारे में मैं शो पर बात नहीं करना चाहता हूं.”

मुनव्वर के शादी की बात को खुलकर ना बताने को लेकर कंगना रनौट भी सवाल उठा चुकी हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ग़लत बताते हैं.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news