Search
Close this search box.

पाकिस्तान के वेन्यू बदलने की मांग पर अश्विन का पलटवार, कहा- कोई अच्छा बहाना देते तो ये हो भी सकता था

Share:

इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। अक्तूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल तय किया जाना बाकी है। हालांकि, बीसीसीआई ने विश्व कप का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है। वहीं, आईसीसी फिलहाल पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट में हिस्सेदारी पर हामी भरने का इंतजार कर रहा है। ड्राफ्ट शेड्यूल देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आनाकानी भी शुरू हो गई है। पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई से मांग की है कि उसके दो मैचों के वेन्यू को बदला जाए। इस मांग पर भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान क्रिकेट पर निशाना साधा है।
ODI WC 2023: Ravichandran Ashwin  verdict on Pakistan PCB request to swap venues for World Cup games in India

दरअसल, आईसीसी ने ड्राफ्ट शेड्यूल को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी देशों को भेजा है। इस शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान को 20 अक्तूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। पीसीबी ने इन्हीं दो वेन्यू को बदलने की मांग की है। पीसीबी ने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान हर मैच में बतौर फेवरेट टीम उतरना चाहता है। उसे ऑस्ट्रेलिया से चिन्नास्वामी और अफगानिस्तान से चेपक में खेलने से डर है। चिन्नास्वामी हाई स्कोरिंग पिच है, जबकि चेपक में स्पिनर को मदद मिलती है। अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर्स हैं।
ODI WC 2023: Ravichandran Ashwin  verdict on Pakistan PCB request to swap venues for World Cup games in India

इस मांग पर अश्विन ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि जो कारण पीसीबी ने बताए हैं, ऐसे में उन्हें नहीं लगता आईसीसी उनकी बातों को मानेगा। भारत के दिग्गज स्पिनर ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वेन्यू बदलने की मांग की होती तो ऐसा हो भी सकता था। 2016 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच को सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से हटाने की मांग की थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था।
ODI WC 2023: Ravichandran Ashwin  verdict on Pakistan PCB request to swap venues for World Cup games in India

अश्विन ने कहा- पाकिस्तान ने अपने अनुरोध पत्र में ही इस बात का जिक्र किया है कि चेन्नई में स्थितियां अफगानिस्तान के पक्ष में होंगी। इसलिए वेन्यू बदलने से यह पाकिस्तान के लिए फायदे में रहेगा। मुझे संदेह है कि आईसीसी इस अनुरोध पर ध्यान देगा। हो सकता है कि अगर पाकिस्तान ने कुछ वाजिब सुरक्षा कारण बताए हों तो वेन्यू को बदला जा सकता है। एक और दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ वेन्यू को इंटरचेंज करने की मांग की है। पाकिस्तान का यह दिलचस्प अनुरोध है। अभी फिलहाल पाकिस्तान बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से और चेन्नई में अफगानिस्तान से खेलेगा। वे चाहते हैं कि इन दो मैचों के लिए वेन्यू की अदला-बदली की जाए।
ODI WC 2023: Ravichandran Ashwin  verdict on Pakistan PCB request to swap venues for World Cup games in India

अश्विन ने कहा, ”केवल सुरक्षा कारणों पर ही आईसीसी इन अनुरोधों पर विचार करेगा। 2016 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच धर्मशाला में होने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे कोलकाता में स्थानांतरित कर दिया गया था।” उम्मीद है कि आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले 27 जून को इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news