फिल्म जगत में अब अभिनेत्रियों ने नई चुनौतियां स्वीकार करनी शुरू कर दी हैं। फिल्मों में अब वह सिर्फ ‘शोपीस’ बनकर या हीरो के साथ कमर मटकाते नही नजर आतीं, बल्कि एक्शन सीन भी बखूबी करती हैं। कई फिल्मों में तो लीड किरदार ही हिरोइन हैं। यह बदलाव फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी में भी देखने को मिल रहा है। कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अकेले के दम पर घर चला रही हैं और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। कई एक्ट्रेस हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी सुखद नहीं रही और तलाक लेना पड़ा। तो वहीं, कुछ एक्ट्रेस ने निजी वजहों से शादी ही नहीं की। लेकिन, बच्चे गोद लेकर यह सिंगल मदर का फर्ज बखूबी निभा रही हैं। आइए जानते हैं…
श्वेता तिवारी
दो असफल शादियों के बाद श्वेता तिवारी अकेले ही अपने बच्चों को संभाल रही हैं। उनकी बेटी पलक बॉलीवुड में करियर बना चुकी हैं। बेटा रेयांश है। बता दें कि पलक जहां श्वेता और उनके पहले पति की बेटी हैं, वहीं रेयांश एक्ट्रेस के दूसरे पति अभिनव कोहली से हैं। वर्षों से श्वेता अकेले ही दोनों बच्चों का ख्याल रख रही हैं।
सुष्मिता सेन
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि, उन्होंने दो बेटियों रिने और अलीशा को गोद लिया हुआ है और उनकी परवरिश वो अकेले ही कर रही हैं। दोनों बेटियों से सुष की काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
पूनम ढिल्लों
70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों का नाम भी इस लिस्ट में है। अशोक ठकेरिया से तलाक के बाद अकेले ही बेटे अनमोल और बेटी पलोमा को संभाल रही हैं। बता दें कि पूनम ढिल्लों का अपने पति से 1997 में तलाक हो गया था। एक मीडिया इंटरव्यू में पूनम ने दोबारा शादी को लेकर कहा था, ‘दोबारा शादी तो बिल्कुल भी नहीं। और न ही मैंने इस बारे में सोचा। बस हुई ही नहीं। मुझे कोई ऐसा मिला ही नहीं, जिसे मैं मेरे दोनों बच्चों से ज्यादा तवज्जो देती। मेरा फोकस मेरे बच्चों पर रहा। पेरेंटिग या अन्य चीजों के मामले में जब तक कोई इंसान मेरे घर में कोई खास वैल्यू लेकर नहीं आएगा, तब तक मैं भटकने या डिस्ट्रैक्ट होने की कोई वजह नहीं देखती। ऐसे लोगों से मिली जो मुझे बहुत अच्छे लगे। लेकिन वो या तो टिक नहीं पाए या उनमें एक लाइफ पार्टनर की क्वालिटी नहीं थी।’
पूजा बेदी
कबीर बेदी की बेटी और एक्ट्रेस पूजा बेदी की शादी भी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई और उन्होंने पति से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया। तलाक के बाद एक्ट्रेस सिंगल रहकर ही अपने दो बच्चों अलाया और ओमर की परवरिश कर रही हैं।
करिश्मा कपूर
इस लिस्ट में कपूर खानदान की बेटी और बेहतरीन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का भी नाम शामिल है। करिश्मा ने अपनी शादी में काफी दुख झेला और इसी के चलते पति संजय कपूर से तलाक ले लिया। वहीं तलाक के बाद करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं की। एक्ट्रेस अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
जूही परमार
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी अपने पति सचिन श्रॉफ से तलाक के बाद अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। जूही ने टीवी सीरियल ‘कुमकुम’ से घर घर में पहचान बनाई। जूही ने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से साल 2009 में शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद 2013 में उनकी बेटी का जन्म हुआ, लेकिन आपसी मतभेद की वजह से साल 2019 में सचिन और जूही अलग हो गए। ऐसे में जूही ने भी सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी का लालन पालन किया।