द्वाबा वासियों को बुधवार को दो नई रोडवेज बसों की सौगात मिलने वाली हैं। एक जयप्रकाश नगर को सीधे लखनऊ और कानपुर से जोड़गी। दूसरी लोकनायक की जन्मभूमि को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से कनेक्ट करेगी। दोनों बसों को 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। विभाग बसों के संचालन को मूर्त रूप देने जुटा है।
21 जून को जयप्रकाश नगर में सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस दौरान वह लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन करने के अलावा जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान परिसर व प्रभावती देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश जी के दरवाजे पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेगे। लेकिन इन कार्यक्रमों से पूर्व वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव को लखनऊ-कानुपुर और वाराणसी से जोड़ने के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके तहत दो बसों को मुख्यमंत्री मौकें पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जयप्रकाश नगर से लखनऊ और वाराणसी के दो बसें संचालित की जानी है, जिसे मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।