Search
Close this search box.

आदिपुरुष से छात्रों को ‘रामायण’ का पाठ पढ़ाएंगी कृति सेनन, अपने स्कूल के लिए कर रहीं खास स्क्रीनिंग

Share:

जहां रिलीज से पहले ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ का नाम लेते ही दिमाग में राम कथा की मनमोहक छवि उभर कर आती थी, वहीं अब सिर्फ और सिर्फ विवाद और फिल्म की गलतियां आती हैं। ‘आदिपुरुष’ को रिलीज के बाद से ही अपने संवाद, खराब वीएफएक्स और रामायण की गलत प्रस्तुति को लेकर देशव्यापी विरोध का सामना कर रहा है। इतना ही नहीं बहुत सी जगहों पर फिल्म को बैन करने की मांग भी की जा रही है, लेकिन ‘आदिपुरुष’ में जानकी का किरदार निभाने वाली कृति सेनन अभी भी इसकी तरफ सकारात्मकता के साथ देख रही हैं। यह हम नहीं बल्कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट बता रही है। दरअसल, कृति सेनन ने छात्रों को ‘आदिपुरुष’ दिखाने का फैसला किया है।
Kriti Sanon to screen Adipurush for students of her alma mater amid severe backlash controversy claims Report

बीते दिन कृति सेनन ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें थिएटर में लोग राघव और जानकी के मिलन को पर्दे पर देख तालियां बजा रहे थे। ‘आदिपुरुष’ के शो के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे इस वीडियो को साझा करते हुए कृति सेनन ने लिखा था कि वह सिर्फ चीयर्स और क्लैप्स पर ध्यान दे रही हैं। इस वीडियो की वजह से जहां कृति सेनन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, वहीं इसके बावजूद अभिनेत्री अपने कदम पीछे हटाने के लिए तैयार नहीं हैं।
Kriti Sanon to screen Adipurush for students of her alma mater amid severe backlash controversy claims Report

कुछ नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कृति ने अपने अल्मा मेटर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम के छात्रों को ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ दिखाने का फैसला किया है। स्क्रीनिंग के लिए उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी होंगे। एक मीडिया संस्थान के मुताबिक कृति ने 21 जून को दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में एक शो बुक किया है। उनका मानना है कि रामायण पर आधारित ‘आदिपुरुष’ देखकर बच्चे आनंदित हो जाएंगे।
Kriti Sanon to screen Adipurush for students of her alma mater amid severe backlash controversy claims Report

रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों की सही संख्या का कोई अनुमान नहीं है, लेकिन ऑडिटोरियम 300 सीट्स वाला है और कृति सेनन ज्यादा से ज्यादा बच्चों के आने की उम्मीद कर रही हैं।  रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्र भी उत्साहित हैं क्योंकि वे अपने स्कूल की पूर्व स्टूडेंट की फिल्म देखेंगे। कहा जा रहा है कि कृति छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगी और स्क्रीनिंग को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए मल्टीप्लेक्स टीम द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
Kriti Sanon to screen Adipurush for students of her alma mater amid severe backlash controversy claims Report

आपको बता दें, ‘आदिपुरुष’ की चारों तरफ होती भारी आलोचना के कारण इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी है। लोगों से मिलने वाली आलोचनाओं के चलते फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा है कि निर्माता कुछ संवादों में बदलाव करेंगे और एक सप्ताह के अंदर-अंदर फिल्म में बदलाव शामिल किए जाएंगे। जहां मेकर्स ने यह कदम उठाया है, वहीं दूसरी तरफ, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘आदिपुरुष’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए फिल्म को श्री राम और रामायण में हमारी आस्था के लिए पूरी तरह से डिजास्टर बताया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news