Search
Close this search box.

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल: छह महीने में ही पद छोड़ेंगे नजम सेठी! अगले PCB चीफ की रेस से भी खुद को किया बाहर

Share:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को कहा कि वह पीसीबी के अगले अध्यक्ष की दौड़ से हटने के बाद इस बोर्ड में स्थायी पद की तलाश नहीं करेंगे।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को कहा कि वह पीसीबी के अगले अध्यक्ष की दौड़ से हटने के बाद इस बोर्ड में स्थायी पद की तलाश नहीं करेंगे।

Pakistan Cricket: Najam Sethi pulls out of race to be next PCB chairman due to this reason
एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मच गया है। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ट्वीट कर पाकिस्तान क्रिकेट की परेशानियां बढ़ा दी हैं। दरअसल, नजम सेठी ने खुद को अगले पीसीबी अध्यक्ष की रेस से बाहर कर लिया है। ऐसे में छह महीने में ही वह अब इस पद से हट जाएंगे। नजम सेठी रमीज राजा को हटाकर पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष बने थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को कहा कि वह पीसीबी के अगले अध्यक्ष की दौड़ से हटने के बाद इस बोर्ड में स्थायी पद की तलाश नहीं करेंगे। सेठी ने कहा कि वह देश के शीर्ष राजनीतिक नेताओं – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच “विवाद का विषय” नहीं बनना चाहते।

इस घोषणा से जका अशरफ के फिर से पीसीबी चेयरमैन बनने का रास्ता साफ हो गया है। देर रात किए गए ट्वीट में सेठी ने कहा, “सभी को सलाम! मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद की जड़ नहीं बनना चाहता। इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी की अध्यक्षता उम्मीदवार नहीं हूं। सभी हितधारकों को शुभकामनाएं।”

इस घटनाक्रम का आगामी एशिया कप और आईसीसी विश्व कप पर प्रभाव पड़ सकता है। पीसीबी को हाल के दिनों में राजनीति की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में दोनों पार्टियां – पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने नामितों को चाहती थीं।

पीपीपी जका अशरफ को अध्यक्ष बनाने पर इसलिए जोर दे रही है क्योंकि उनका मानना है कि नजम सेठी को पीसीबी मामलों को चलाने और नए चुनाव कराने और 2014 के संविधान को बहाल करने के लिए क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में लाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ते हैं तो यह हितों का टकराव होगा, जबकि शाहबाज शरीफ ने संकेत दिया था कि नजम सेठी अपने पद पर जारी रहेंगे।

पीएमएल एन से ताल्लुक रखने वाले शरीफ ने वास्तव में हाल ही में सेठी के साथ दो बार बैठकें कीं, जिसमें संकेत दिया गया कि अध्यक्ष के चुनाव के लिए जाका को प्रीमियर द्वारा नामित नहीं किया जाएगा। विडंबना यह है कि सेठी और जका दोनों को 2013/14 में पीसीबी के अध्यक्ष पद के लिए अदालत में भी आमने-सामने आए थे। तब दोनों को उनकी पार्टियों द्वारा समर्थित किया गया था और अंततः सेठी ने लड़ाई जीत ली थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news