भारतीय जनता पार्टी के विस्तारक यूपी में हारी हुई सीटों पर चुनावी जमीन तैयार करेंगे। विस्तारकों को हारी हुई 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन का एजेंडा सौंपा गया है। हर महीने प्रदेश मुख्यालय को विस्तारक फीडबैक देंगे।
प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस के कब्जे वाली 14 लोकसभा सीटों पर नियुक्त भाजपा के विस्तारक आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी की चुनावी जाजम बिछाएंगे। सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित विस्तारकों की बैठक में उन्हें चुनाव प्रचार से लेकर प्रबंधन तक का एजेंडा सौंपा गया।प्रदेश में रायबरेली में कांग्रेस, अंबेडकर नगर, अमरोहा, बिजनौर, गाजीपुर, घोसी, जौनपुर, लालगंज, नगीना, सहारनपुर, श्रावस्ती में बसपा और मैनपुरी, मुरादबाद, संभल में सपा काबिज है। पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विपक्ष के कब्जे वाली सीटों पर जीत जरूरी है।
इन सीटों पर पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण इन लोकसभा क्षेत्रों और उनके क्षेत्र में स्थित विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारक नियुक्त किए हैं। सोमवार को आयोजित बैठक में विस्तारकों को बूथ कमेटियों का गठन करने, बूथ कमेटी में प्रत्येक जाति व धर्म के कार्यकर्ता को शामिल करने, पन्ना प्रमुखों की तैनाती करने का गुर सिखाया गया।
उन्हें क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने, पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, विपक्षी दलों की गतिविधि और संभावित प्रत्याशी पर नजर रखने, विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़कर भाजपा में शामिल करने और पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर होने वाले कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन कराने का एजेंडा सौंपा गया।
साथ ही लाभार्थी सम्मेलन कराने, पिछड़े और दलित वर्ग की जातियों का वोट बैंक बढ़ाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। विस्तारक लोकसभा क्षेत्र स्तर पर विधायकों और सांसदों के बीच टकराव, पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव पर भी नजर रखेंगे।
विस्तारक लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट हर महीने प्रदेश मुख्यालय को देंगे, उनकी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी कीलकांटे दुरुस्त करेगी। खासबात यह है कि विस्तारक सीधे प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर काम करेंगे, उनके कामकाज में स्थानीय पदाधिकारियों का कोई दखल नहीं होगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी के मिशन 80 को पूरा करने में विस्तारकों की अहम भूमिका होगी। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि संपर्क, समन्वय, संवाद और सहभागिता के तहत क्षेत्र में काम करें। बैठक में प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा भी मौजूद थीं।